Amul Milk Rate: महंगा हुआ अमूल का दूध, कीमतों में इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

By मनाली रस्तोगी | Published: February 3, 2023 09:18 AM2023-02-03T09:18:55+5:302023-02-03T10:01:32+5:30

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बताया कि अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

Amul hikes milk prices by 3 rupees per litre | Amul Milk Rate: महंगा हुआ अमूल का दूध, कीमतों में इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

Amul Milk Rate: महंगा हुआ अमूल का दूध, कीमतों में इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

Highlightsएक बार फिर महंगा हुआ अमूल दूधगुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बढ़ाए दूध के दामपिछले 10 महीनों में दूध के रेट 12 रुपये बढ़े हैं।

नई दिल्ली: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बताया कि अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात्रि प्रेषण (फरवरी 3, 2023 सुबह) से बढ़ा दी गई है।"

पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 12 रुपये बढ़े हैं। इससे पहले करीब सात साल तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे। दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई। चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन घट जाता है। इस वजह से दुग्ध कंपनियों को पशुपालकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। इसलिए विश्लेषकों को आने वाले दिनों में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट के 27 रुपए, अमूल ताजा के एक लीटर के 54 रुपए और अमूल ताजा के 2 लीतरे के 108 रुपए दाम हो गए हैं। इसके अलावा अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल काऊ मिल्क 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस का दूध 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अक्टूबर 2021 में अमूल ने दूध की कीमतों में पहले 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब आम आदमी अमूल से कुछ राहत की उम्मीद कर रहा था।

Web Title: Amul hikes milk prices by 3 rupees per litre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे