अमृतसर ट्रेन हादसा: हमदर्दी दिखाने पहुंचे शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी पर भीड़ का फूटा गुस्सा, हवाई फायर कर गार्ड ने बचाया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 20, 2018 08:38 AM2018-10-20T08:38:43+5:302018-10-20T08:38:43+5:30

हादसे के बाद लोगों को सांत्वना देने और हालात का जायजा लेने शिक्षामंत्री ओम प्रकाश सोनी पहुंचे थे।

amritsar train accident: Education Minister arrived at the show to show sympathy, anger over angry mob, rescues guard by air firing | अमृतसर ट्रेन हादसा: हमदर्दी दिखाने पहुंचे शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी पर भीड़ का फूटा गुस्सा, हवाई फायर कर गार्ड ने बचाया

फोटो साभार-दैनिक भास्कर

पंजाब के के अमृतसर के चौड़ा फाटक के पास हुए शुक्रवार शाम भयानक ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों ने हादसे का खौफनाक मंजर बयां किया। इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घाय़ल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में हादसे के बाद लोगों को सांत्वना देने और हालात का जायजा लेने शिक्षामंत्री ओम प्रकाश सोनी पहुंचे थे।

शिक्षामंत्री ओम प्रकाश सोनी जैसे की हमदर्दी के लिए पहुंचे लोगों को गुस्सा उन पर फूट पड़ा। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुस्से में लोगों उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान हालात बेकाबू होने को आ गए कि उनके सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर कर उन्हें बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके मद्देनजर आज प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

घटना पर रेलवे का बयान

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिये कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। यह अतिक्रमण का स्पष्ट मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आधी रात को ही एयरफोर्स के विशेष विमान से घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि ट्रेन हॉर्न दिया था। लेकिन चूंकि वहां रावण दहन किया जा रहा था और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। इसलिए लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी।

Web Title: amritsar train accident: Education Minister arrived at the show to show sympathy, anger over angry mob, rescues guard by air firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे