नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी अमृता शेरगिल की पेंटिंग, अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय कलाकृति

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:20 IST2021-07-14T19:20:27+5:302021-07-14T19:20:27+5:30

Amrita Shergill's painting sold at auction for Rs 37.8 crore, second most expensive Indian artwork ever | नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी अमृता शेरगिल की पेंटिंग, अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय कलाकृति

नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी अमृता शेरगिल की पेंटिंग, अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय कलाकृति

नयी दिल्ली, 14 जुलाई प्रख्यात भारतीय कलाकार अमृता शेरगिल की पेंटिंग “इन द लेडीज एनक्लोजर”, सैफ्रनआर्ट द्वारा हाल में कराई गई नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी और इसके साथ ही वह दुनिया में दूसरी सबसे मंहगी भारतीय कलाकृति बन गई है।

इससे पहले इसी साल वी एस गायतोंडे की 1961 की पेंटिंग 39.98 करोड़ रुपये में बिकी थी जो वैश्विक स्तर पर सबसे महंगी भारतीय कलाकृति है। भारत वापस आने के कुछ सालों बाद शेरगिल द्वारा 1938 में ‘ऑयल ऑन कैनवस’ पर बनाई गई पेंटिंग ने शेरगिल के लिए भी एक वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया है।

यह पेंटिंग गोरखपुर में उनके घर पर बनाई गई थी और इसमें खेत में कुछ महिलाओं को दर्शाया गया है। सैफ्रनआर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक दिनेश वजीरानी ने एक बयान में कहा, “अमृता शेरगिल की बेहतरीन पेंटिंग की कीर्तिमान स्थापित करने वाली बिक्री से एक कलाकार के रूप में उनके स्तर का पता चलता है और यह उनकी प्रतिभा तथा कौशल का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा, “इस कलाकृति में एक कलाकार के रूप में उनके विकास की झलक मिलती है और यह कलाकार के रूप में कई वर्षों की गई तपस्या की परिणति है।” वजीरानी ने कहा कि यह पेंटिंग शेरगिल द्वारा बनाई गई दुर्लभ कलाकृति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amrita Shergill's painting sold at auction for Rs 37.8 crore, second most expensive Indian artwork ever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे