‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत 12 मार्च से

By भाषा | Published: March 8, 2021 07:53 PM2021-03-08T19:53:39+5:302021-03-08T19:53:39+5:30

'Amrit Mahotsav of Independence' begins on 12 March | ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत 12 मार्च से

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत 12 मार्च से

लखनऊ, आठ मार्च भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा। 12 मार्च से शुरू होकर यह महोत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा।

सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंस स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव यथोचित रूप से मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक के सम्बन्ध में था।

बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय ‘अमृत महोत्सव’ के लिए राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन राज्यपाल की अध्यक्षता तथा कार्यकारणी समिति का गठन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है। राज्य सरकार द्वारा स्मरणोत्सव के वृहद आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही, युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन की जानकारी देना है। उन्‍होंने कहा कि इससे युवाओं को जोड़ना है और इस आयोजन को आन्दोलन का रूप देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Amrit Mahotsav of Independence' begins on 12 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे