श्रीनगर, 1 सितंबरः जम्मू कश्मीर की राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने अक्तूबर में निगम चुनाव कराने का फैसला किया। इसके एक महीने बाद पंचायत चुनाव होगा। राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न पहलुओं और आवासीय एवं शहरी विकास, ग्रामीण विकास और पंचायती राज एवं गृह विभागों से मिले जवाब पर विचार-विमर्श के बाद एसएसी ने जम्मू कश्मीर में नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि एसएसी ने निकाय चुनाव इस साल चार चरणों में एक से पांच अक्तूबर के बीच कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह पंचायतों का चुनाव इस साल आठ नवंबर और चार दिसंबर के बीच आठ चरणों में होगा।’’