जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आर्मी पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला, सेना के साथ मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर

By भारती द्विवेदी | Published: June 24, 2018 03:29 PM2018-06-24T15:29:30+5:302018-06-24T15:29:30+5:30

आतंकी हमले के बाद सेना ने इलाके में सर्च अॉपरेशन चालू कर दिया है।

ammu & Kashmir: Terrorists attack an Army patrol party in Kulgam's Chadder Bhan | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आर्मी पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला, सेना के साथ मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आर्मी पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला, सेना के साथ मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर

नई दिल्ली, 24 जून: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के चद्दर भान में आतंकियों  ने हमला किया है। आतंकियों ने ये हमला आर्मी की पेट्रोल पार्टी पर किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकी और सेना के बीच चल रहे इस मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हो हो गई है। आतंकी हमले के बाद सेना ने इलाके में सर्च अॉपरेशन चालू कर दिया है। इलाके में 2-3 आतंकियों की छिपे होने की खबर है। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों साझा कार्रवाई कर रहे हैं। कुलगाम में आंतकियों के हमले के बाद से इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

जम्मू-कश्मीर में 250 से 270 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में: लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में करीब 270 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं। भट्ट ने कहा कि करीब 270 आतंकी घाटी में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हमारी खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त 250 से 270 आतंकी यहां सक्रिय है जो हमारी हिट लिस्ट में है। 



जम्मू कश्मीरः घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट का कहर, 22 आतंकियों की लिस्ट तैयार, 1 ढेर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हो रही आंतकी गतिविधियों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आतंक के खिलाफ सेना ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' शुरू किया है। इसके तहत सेना ने 22 खूंखार आंतकियों की लिस्ट तैयार की है। उन 22 आंतकियों में से एक आंतकी को सेना 22 जून को मार दिया था। मार गए आतंकी की पहचान दाउद अहमद सोफी के तौर पर की गई थी। वो इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था।

सेना द्वारा तैयार किए गए इस लिस्ट में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के सात, जैश-ए-मोहम्मद के दो और अंसार गजावत उल-हिंद के आतंकी शामिल हैं। 22 आतंकियों की लिस्ट में अंसार गजावत उल-हिंद का आतंकी जाकिर मूसा, लश्कर आतंकी मोहम्मद नावेद जट, हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख डॉक्टर सैफुल्ला, अल्ताफ कचरू उर्फ मोइन-उल-इस्लाम, समीर अहमद जैसे नाम शामिल हैं। इनमें ज्यादातर आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं, कुछ पाकिस्तान से भी हैं।  

इसके अलावा केंद्र सरकार ने ये भी फैसला किया है कि 'ऑपरेशन ऑल आउट' के तहत मारे जाने वाले आतंकियों की लाश मुठभेड़ वाली जगह ही दफनाई जाएगी। लाश को उनके परिवार वालों को नहीं सौंपा जाएगा। आतंकियों के जानजा में उमड़ने वाली भीड़, शहीदों जैसा मिलने वाला ट्रीटमेंट, जिससे की घाटी में नए युवक गुमराह होते हैं। इस देखते हुे सरकार ने ये फैसला किया है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: ammu & Kashmir: Terrorists attack an Army patrol party in Kulgam's Chadder Bhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे