हाजीपुरः वैशाली (बिहार) के हाजीपुर स्थित राज डेयरी फैक्ट्री में शनिवार रात अमोनिया गैस लीक होने से इलाके में करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर है। अमोनिया गैस रिसाव से 1 मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम नंदन ने बताया, "एक मजदूर की मौत हुई है। यहां 30-35 लोगों का इलाज जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस रिसाव होने लगा जिससे लोगों की हालत बिगड़ने लगी। इससे फैक्ट्री और इलाके में भगदड़ जैसी स्थित बन गई। गैस रिसाव से कई लोग बेहोश हो गए जबकि कइयों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।
स्थिति की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और स्थित पर तुरंत नियंत्रण करने की कोशिश में लग गईं। डीएम यशपाल मीणा के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।