अमिताभ ने शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का किया शुक्रिया अदा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 13:08 IST2021-06-03T13:08:30+5:302021-06-03T13:08:30+5:30

Amitabh thanks fans for wishing them on their wedding anniversary | अमिताभ ने शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का किया शुक्रिया अदा

अमिताभ ने शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का किया शुक्रिया अदा

मुंबई, तीन जून मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें और पत्नी एवं अदाकारा जया बच्चन को शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का बृहस्पतिवार को शुक्रिया अदा किया।

अमिताभ और जया तीन जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा हैं।

अमिताभ ने कहा कि वह प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ जया और मुझे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। तीन जून 1973 .... अब 48 साल हो गए हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ आपकी शुभकामनाएं और बेहतरीन शब्द हमारे लिए बेहद प्रेरक हैं और इसने हमे आपके प्रेम से भर दिया है। ’’

अमिताभ और जया ने ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘चुपके चुपके’, ‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ आदि कई फिल्मों में साथ काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh thanks fans for wishing them on their wedding anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे