गुजरात के सीमावर्ती जिलों के ग्राम प्रधानों की सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

By भाषा | Published: November 11, 2020 03:20 PM2020-11-11T15:20:15+5:302020-11-11T15:20:15+5:30

Amit Shah will address the assembly of village heads of the border districts of Gujarat | गुजरात के सीमावर्ती जिलों के ग्राम प्रधानों की सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

गुजरात के सीमावर्ती जिलों के ग्राम प्रधानों की सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

भुज, 11 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को गुजरात के तीन सीमावर्ती जिलों- कच्छ, बनासकांठा और पाटन के ग्राम प्रधानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा कच्छ जिले में धोर्दो तंबू नगरी के करीब आयोजित की जाएगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कच्छ के जिलाधिकारी प्रवीण डी के ने कहा कि ग्राम प्रधानों के अलावा, तीनों जिलों के जिला और तालुका पंचायत सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को धोर्दो के पास ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। वह एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें सरकारी योजनाओं और संस्थानों के स्टॉल शामिल होंगे।"

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शाह बुधवार रात दिल्ली से भुज हवाई अड्डे पर उतरेंगे और अगले दिन सभा को संबोधित करने के लिए धोर्दो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रवाना होने से पहले, शाह कच्छ के लखपत तालुका स्थित माता नो मढ़ गांव में आशापुरा माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah will address the assembly of village heads of the border districts of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे