अमित शाह ने अपने गृह नगर में धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया
By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:50 IST2021-10-20T19:50:57+5:302021-10-20T19:50:57+5:30

अमित शाह ने अपने गृह नगर में धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया
अहमदाबाद, 20 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात में अपने गृह नगर मनसा में नवनिर्मित बहुचर माता मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में हिस्सा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि वह राज्य की एक दिवसीय यात्रा पर थे। इस समारोह में मंदिर में नयी मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठान का अनुष्ठान किया जाता है।
शाह हर साल नवरात्रि उत्सव के दौरान गांधीनगर जिले के मनसा शहर में अपने पैतृक घर के पास अपनी कुल देवी बहुचर माता को समर्पित एक छोटे से मंदिर में जाते हैं।
अब पास ही एक नया मंदिर बनाया गया है। एक स्थानीय भाजपा नेता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में हिस्सा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।