अमित शाह 11 अक्टूबर को फिर आ रहे हैं बिहार, 20 दिनों के भीतर दूसरा दौरा, गरमाई सियासत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 1, 2022 03:32 PM2022-10-01T15:32:55+5:302022-10-01T15:32:55+5:30

इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार के सारण जिला में जयप्रकाश नारायण की धरती पर सिंहनाद करेंगे। शाह की इस यात्रा को लेकर एकबार फिर से सियासत गरमा गई है।

Amit Shah to visit again Bihar on October 11, second visit within 20 days, politics heats up about the visit | अमित शाह 11 अक्टूबर को फिर आ रहे हैं बिहार, 20 दिनों के भीतर दूसरा दौरा, गरमाई सियासत

अमित शाह 11 अक्टूबर को फिर आ रहे हैं बिहार, 20 दिनों के भीतर दूसरा दौरा, गरमाई सियासत

Highlightsजदयू ने कहा- एनडीए में घबराहट के कारण भाजपा के नेता बिहार में कैंप कर रहे हैंबिहार के सारण जिला में जयप्रकाश नारायण की धरती पर सिंहनाद करेंगे शाहइससे पहले सितंबर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के दो दिवसीय यात्रा पर थे

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महज 20 दिनों के अंदर दूसरी बार फिर से बिहार यात्रा पर आ रहे हैं। इस बार वे 11 अक्टूबर को बिहार के सारण जिला में जयप्रकाश नारायण की धरती पर सिंहनाद करेंगे। अमित शाह की इस यात्रा को लेकर एकबार फिर से सियासत गरमा गई है। जदयू के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि अमित शाह को बिहार आने से पहले अपने साथ भागवत गीता संग लेकर आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को उनको गीता पर हाथ रखकर शपथ खाते हुए बताना चाहिए कि वह कौन सी बात सच बोल रहे हैं और कौन सी बात झूठ। नीरज कुमार का कहना है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर एनडीए में घबराहट है। इसी कारण बिहार सहित देश के सभी भाजपा नेता इन दिनों बिहार में कैंप कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमित शाह सीमांचल के दो दिवसीय यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा था। 

उन्होंने कहा था कि बिहार में भले भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन आप लोग चिंता मत कीजिए। केंद्र में अभी मोदी की सरकार है। इसके अगले दिन अमित शाह ने विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों को बिहार जीतने का मंत्र दिया था। किशनगंज में आयोजित बैठक में अमित शाह ने सभी से कहा कि संगठन को मजबूत करिए। हर हाल में नीतीश कुमार को परास्त करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी महीने में 2 दफे बिहार आऊंगा।

ऐसे में अब अमित शाह की दूसरी यात्रा को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि आखिर अमित शाह की रणनीति क्या है, जो मात्र 17 दिनों बाद बिहार फिर आ रहे हैं? इससे पहले अमित शाह ने ही कहा था कि जरूरत पड़ी तो दो बार बिहार आ सकते हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अमित शाह बिहार को लेकर काफी गंभीर हैं।

Web Title: Amit Shah to visit again Bihar on October 11, second visit within 20 days, politics heats up about the visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे