अमित शाह 17 सितंबर को भाजपा के ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:02 IST2021-09-07T19:02:47+5:302021-09-07T19:02:47+5:30

Amit Shah to attend BJP's 'Telangana Liberation Day' program on September 17 | अमित शाह 17 सितंबर को भाजपा के ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

अमित शाह 17 सितंबर को भाजपा के ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

हैदराबाद, सात सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा द्वारा 17 सितंबर को ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ के अवसर पर आयोजित होने वाली सार्वजनिक सभा में मुख्य अतिथि होंगे।

निजाम और रजाकार के खिलाफ कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद में अदिलाबाद के पास जिला मुख्यालय शहर निर्मल में सभा आयोजित होगी। देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ लेकिन पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत (निजाम के शासन में) का भारत में 17 सितंबर 1948 को विलय हुआ।

भाजपा मांग करती रही है कि इस दिवस को आधिकारिक तौर पर ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाए। तेलंगाना भाजपा के महासचिव जी. प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार इस दिवस को नहीं मना रही है जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक के जो जिले पूर्ववर्ती हैदराबाद राज्य का हिस्सा थे, वे इसे आधिकारिक रूप से मनाते हैं। रेड्डी ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार यह दिवस नहीं मनाती है, जबकि पूरे तेलंगाना क्षेत्र को ‘‘निजाम से मुक्ति मिली थी।’’ उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग के दौरान टीआरएस के अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर मनाए जाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद इससे पीछे हटना राव के दोहरे मानदंड को दर्शाता है।

उन्होंने दावा किया कि यह समझा जा सकता है कि राव इस दिवस को आधिकारिक तौर पर इसलिए नहीं मना रहे हैं कि वह असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम को खुश रखना चाहते हैं।

भाजपा के सूत्रों ने दावा किया कि रजाकार और निजाम के खिलाफ लड़ने वाले करीब एक हजार लोगों को निर्मल में बरगद के एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah to attend BJP's 'Telangana Liberation Day' program on September 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे