लाइव न्यूज़ :

सिंधिया के BJP में शामिल होने के 3 महीने बाद अमित शाह ने कहा- कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया, इसलिए हमारी पार्टी में आए

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 2, 2020 08:25 IST

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को राज्यसभा का टिकट भी मिला था। बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले ( 10 मार्च 2020 ) सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने 10 मार्च 2020 को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था। अमित शाह ने कहा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की गलत नीतियों की वजह से ही कमलनाथ सरकार 15 महीने में गिर गई।

नई दिल्ली: गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के 3 महीने बाद अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, इसलिए वह बीजेपी में आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद बीजेपी ज्वाइन किया था। 

अमित शाह ने न्यूज 18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, कांग्रेस पार्टी में नेताओं को सम्मान नहीं मिलता। सिंधिया जैसे नेताओं को भी पार्टी संभालकर नहीं रख पाई। इसके लिए सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। 

अमित शाह ने कहा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की गलत नीतियों की वजह से ही कमलनाथ सरकार 15 महीने में गिर गई। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस विधायकों ने विद्रोह किया क्योंकि उन्हें कांग्रेस पार्टी के अंदर कभी सम्मान नहीं मिला। सिंधिया के साथ भी यही हुआ था। इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया। इसके लिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार था, न कि बीजेपी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे पत्र में भी सोनिया गांधी को ठहराया था जिम्मेदार 

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने 10 मार्च 2020 को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था। सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा था कि वह 18 वर्षों से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं, लेकिन अब राह अलग करने का वक्त आ गया है। इस्तीफे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी पर सबकुछ जानकर भी फैसला ना लेने का आरोप लगया है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा था- ''मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और जैसा कि आपको अच्छी तरह पता है कि पिछले एक साल से यह मार्ग प्रशस्त किया गया है। आज भी मैं अपने राज्य और देश के लोगों की रक्षा करने के अपने लक्ष्य और उद्देश्य पर अडिग हूं।''

मध्य प्रदेश में 15 महीने चली थी कमलनाथ की सरकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से इस्तीफे के बाद राज्य के 22 विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दिया था और कमलनाथ को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

टॅग्स :अमित शाहज्योतिरादित्य सिंधियासोनिया गाँधीराहुल गांधीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट