पीएम मोदी की अपील के बाद लोकल प्रोडक्ट्स पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, CAPF की कैंटीनों में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बिकेंगे
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 13, 2020 13:39 IST2020-05-13T13:39:59+5:302020-05-13T13:39:59+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बने उत्पादों के इस्तेमाल की कल रात (12 मई) पैरवी करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच कल ने हमारी मांग पूरी की, इसी लोकल ने हमें बचाया है। लोकल बस जरूरत नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।

Amit Shah (File Photo) Home Minister of India
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बने उत्पादों के इस्तेमाल की कल रात (12 मई) पैरवी की थी। जिसके बाद लोकल प्रोडक्ट्स को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया है, 1 जून 2020 से देशभर की सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।
मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2020
पढ़ें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत में बने लोकल प्रोडक्ट्स पर और क्या-क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, आज से हर भारतीय को अपने लोकल के लिए मुखर होना हागा, उसे न केवल लोकल चीजें खरीदने के लिए बल्कि गर्व से उसे बढ़ावा देने के लिए भी मुखर होना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक ब्रांड भी कभी इसी तरह लोकल थे। लेकिन जब लोगों ने उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, वे उन्हें बढ़ावा देने लगे, उनकी ब्रांडिंग करने लगे और उन पर गर्व महसूस करने लगे, वे लोकल प्रोडक्ट से वैश्विक बन गये।’’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रयासों से हर बार आपके प्रति मेरा सम्मान बढ़ गया है... जब मैंने आपसे खादी खरीदने का अनुरोध किया... यह भी कहा गया था कि देश के हैंडलूम श्रमिकों का साथ दिया जाए। खादी और हैंडलूम की मांग और बिक्री कुछ ही समय में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी। इतना ही नहीं, आपने उसे बड़ा ब्रांड बना दिया है। बस छोटी सी कोशिश थी और परिणाम अच्छा रहा ।’’