अमित शाह पहुंचे कोलकाता, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 11, 2018 13:00 IST2018-08-11T13:00:40+5:302018-08-11T13:00:40+5:30

पश्चिम बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा बंगाल छोड़ो’’ और ‘‘बंगाल विरोधी भाजपा वापस जाओ’’ संदेश वाले पोस्टर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गए हैं।

amit shah reached kolkata will address a public meeting | अमित शाह पहुंचे कोलकाता, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

अमित शाह पहुंचे कोलकाता, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

कोलकाता, 11 अगस्त: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को कोलकाता पहुँचे। बीजेपी अध्यक्ष एक जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं।

राज्य सभा सांसद अमित शाह के कोलकाता पहुँचने से पहले ही सड़कों और सभास्थल पर "भाजपा बंगाल छोड़ो" के पोस्टर देखे गये।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शहर के मध्य मायो रोड स्थित उनके रैली स्थल के आसपास ऐसे पोस्टर लगे दिखे। 

वहीं बंगाल भाजपा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अमित शाह की रैली में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओंं को सुरक्षा दिए जाने  के माँग की।

इससे पहले जून में पीएम नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल में एक सभा के दौरान मंच गिर जाने से कई लोग घायल हो गये थे। 

पीएम मोदी की सभा के दौरान भी सड़कों और सभा स्थल पर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर और बैनर लगाये गये थे जिन पर पीएम ने चुटकी ली थी।

प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा बंगाल छोड़ो’’ और ‘‘बंगाल विरोधी भाजपा वापस जाओ’’ संदेश वाले पोस्टर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गए हैं।

हालांकि इस आरोप से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इनकार किया।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: amit shah reached kolkata will address a public meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे