महाराष्ट्र की राजनीति पर अमित शाह का पहला बयान, कहा-शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं

By स्वाति सिंह | Published: November 13, 2019 07:01 PM2019-11-13T19:01:11+5:302019-11-13T19:20:48+5:30

इंटरव्यू देते हुए शाह ने कहा इससे समय पहले किसी भी राज्य में नहीं दिया गया था। शाह ने कहा हम सरकार नहीं बना सकते हमारे पास नंबर नहीं है।

Amit Shah on collapse of alliance with Shiv Sena: Before elections PM&I said many times in public that if our alliance wins then Devendra Fadnavis will be the CM | महाराष्ट्र की राजनीति पर अमित शाह का पहला बयान, कहा-शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं

महाराष्ट्र की राजनीति पर अमित शाह का पहला बयान, कहा-शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं

Highlightsमहाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। शाह ने कहा इससे समय पहले किसी भी राज्य में नहीं दिया गया था।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच पहला बयान गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दियाहै। उन्होंने कहा कि 18 दिन का समय कम नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए शाह ने कहा इससे समय पहले किसी भी राज्य में नहीं दिया गया था।

उन्होंने कहा 'राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। सरकार बनाने को लेकर ना तो हमने दावा किया, ना शिवसेना और ना ही कांग्रेस और एनसीपी ने। अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है। हमें शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं हैं।

इसके साथ ही शाह ने कहा कि राज्यपाल ने कदम को उचित बताया है। उन्होंने कहा राष्ट्रपति शासन से सिर्फ बीजेपी का नुकसान हुआ है। शिवसेना की शर्तें हमें मंजूर नहीं थीं। ये पहले से था कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार आती है तो देवेंद्र फडनवीस ही सीएम होंगे।'

राष्ट्रपति शासन मंगलवार शाम में लागू हुआ जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र को एक रिपोर्ट भेजकर कहा कि उनके तमाम प्रयासों के बावजूद वर्तमान स्थिति में एक स्थिर सरकार का गठन असंभव है। महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले महीने हुए चुनाव में भाजपा 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी। शिवसेना ने 56 सीटें, राकांपा ने 54 सीटें और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित हुए थे।

Web Title: Amit Shah on collapse of alliance with Shiv Sena: Before elections PM&I said many times in public that if our alliance wins then Devendra Fadnavis will be the CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे