अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मंदिर में पूजा की

By भाषा | Published: October 25, 2021 05:12 PM2021-10-25T17:12:30+5:302021-10-25T17:12:30+5:30

Amit Shah offers prayers at Kheer Bhavani temple in Jammu and Kashmir | अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मंदिर में पूजा की

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मंदिर में पूजा की

श्रीनगर, 25 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित खीर भवानी मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की और कहा कि इस मंदिर में एक दैवीय शक्ति है, जो केवल यहां दर्शन करने के बाद ही महसूस की जा सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री मध्य कश्मीर जिले के तुलामुला इलाके में चिनार के पेड़ों से घिरे मंदिर परिसर में सोमवार तड़के गए। पारंपरिक कश्मीरी पोशाक फिरन पहने शाह ने माता रागन्या देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘माता खीर भवानी मंदिर में मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देशभर के कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों की आस्था का यह एक ऐसा अटूट केंद्र है जो पूरे राष्ट्र को प्रेरणा देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस पवित्र स्थल में एक अद्भुत शक्ति है जिसकी अनुभूति यहां आकर निश्चित रूप से होती है। जय मां खीर भवानी।’’

इस मंदिर का कश्मीरी पंडित समुदाय के बीच एक विशेष स्थान है और माना जाता है कि तीर्थ परिसर के झरनों के पानी का रंग यह भविष्यवाणी करता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। ऐसा बताया जाता है कि जब भी पानी का रंग लाल हो जाता है, तो इसका अर्थ है कि कश्मीर का बुरा समय आ गया है।

शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। उनका दौरा सोमवार को समाप्त होगा। श्रीनगर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के परिवार से मुलाकात की, जो इस साल जून में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।

शाह ने उसी दिन बाद में यहां राजभवन में हुई एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और घाटी में नवगठित युवा क्लब के सदस्यों के साथ शाम को बातचीत की। शाह ने रविवार को जम्मू का दौरा किया जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah offers prayers at Kheer Bhavani temple in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे