अमित शाह ने बताई वजह आखिर क्यों नवीन पटनायक ने 'आयुष्मान भारत योजना' नहीं किया स्वीकार

By भाषा | Published: September 25, 2018 02:16 AM2018-09-25T02:16:13+5:302018-09-25T02:16:13+5:30

पार्टी की महिला इकाई की बैठक में शाह ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आएगी तो वह आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लागू करेगी। 

Amit Shah has told the reasons why Naveen Patnaik did not accept 'Ayushman Bharat Scheme' | अमित शाह ने बताई वजह आखिर क्यों नवीन पटनायक ने 'आयुष्मान भारत योजना' नहीं किया स्वीकार

अमित शाह ने बताई वजह आखिर क्यों नवीन पटनायक ने 'आयुष्मान भारत योजना' नहीं किया स्वीकार

पुरी, 25 सितंबर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकार नहीं करने के लिए ओडिशा में बीजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में हार के डर से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐसा किया।

हालांकि, बीजद ने शाह की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम-बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना आयुष्मान भारत योजना से बहुत बेहतर है।

पार्टी की महिला इकाई की बैठक में शाह ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आएगी तो वह आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लागू करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत का फायदा लेने से ओडिशा के लोगों को कोई नहीं रोक सकता। गरीबों की मदद करने से आप भाजपा को नहीं रोक सकते। अगर 2019 के चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो हम पहले ही दिन आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लागू करेंगे।’’ 

स्वास्थ्य बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए पटनायक पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘नवीन बाबू डरे हुए हैं कि अगर राज्य में योजना आरंभ कर दी गयी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी की चिंता है, ओडिशा के गरीब लोगों की नहीं।’’ 

Web Title: Amit Shah has told the reasons why Naveen Patnaik did not accept 'Ayushman Bharat Scheme'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे