Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह के पास अपनी कार नहीं, कैश मात्र इतना.., नामांकन में हुआ खुलासा

By आकाश चौरसिया | Published: April 21, 2024 02:25 PM2024-04-21T14:25:54+5:302024-04-21T14:58:17+5:30

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अमित शाह की संपत्ति पांच साल में दोगुना हुई। हलफनामे में ये भी सामने निकलकर आया है कि उनके पास अपनी कार नहीं है।

Amit Shah does not have any car | Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह के पास अपनी कार नहीं, कैश मात्र इतना.., नामांकन में हुआ खुलासा

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: केंद्रीय अमित शाह की संपत्ति हुई दोगुनाLok Sabha Election 2024: इस बात का खुलासा नामांकन में हुआLok Sabha Election 2024: लेकिन उनके पास मात्र इतने रुपए है कैश

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अपना नामांकन गांधीनगर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष फाइल किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने नामांकन के दौरान हलफनामे के जरिए बताया कि उनकी साल 2024 में 36 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हो गई है। अमित शाह के हलफनामे के मुतिबाक उनके पास एक भी अपनी कार नहीं है और जो भी उनके पास कैश है, उसकी कीमत मात्र 24,000 रुपए है। 

अमित शाह ने चल संपत्ति के बारे में साझा करते हुए कहा कि बताया कि उनके पास 20 करोड़ रुपए है और अचल संपत्ति की कीमत उनके पास 16 करोड़ रुपए की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास 72 लाख रुपए की ज्वैलरी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.10 करोड़ की ज्वैलरी है।

साल 2019 में उनके पास यह संपत्ति मात्र 30.49 करोड़ रुपए थी, जिससे इस बार के चुनाव में भरे गए हलफनामे में पता चलता है कि यह दोगुना हो गई है। हलफनामे के मुताबिक, गृह मंत्री पर 15.77 लाख रुपये का पर्सनल लोन है, जबकि उनकी पत्नी पर 26.32 लाख रुपये का लोन है। वित्त वर्ष 2022-23 में अमित शाह की सालाना आय 75.09 लाख रुपये रही, जबकि उनकी पत्नी की सालाना आय 39.54 लाख रुपये रही।

उनकी आय के स्रोतों में उनकी एक सांसद की इनकम भी शामिल है, जिसमें कृषि के द्वारा मिली आय, रेंटल इनकम भी शामिल है और शेयर से मिले इनकम शामिल है। 

Web Title: Amit Shah does not have any car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे