गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य प्रमुखों की बुलाई बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होगी चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 07:48 PM2019-06-08T19:48:22+5:302019-06-08T19:55:29+5:30

बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने के ख़बरों के बीच बीजेपी राज्य में अब नई तरीके से रणनीति तैयार कर सकती है. राज्य में भयंकर सूखे के कारण भी बीजेपी चिंतित है.

Amit Shah called state committee ministers meeting will make strategy for upcoming assembly elections | गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य प्रमुखों की बुलाई बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होगी चर्चा

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य प्रमुखों की बुलाई बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होगी चर्चा

Highlightsसाल के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखण्ड में चुनाव होने हैं तो वहीं अगले साल बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने हैं. अमित शाह के लिए इन राज्यों में बीजेपी सरकार को बरकरार रखना सबसे बड़ा चुनौती है.

गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के सभी राज्य के पार्टी प्रमुखों की 13 और 14 जून को बैठक बुलाई है. इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए अमित शाह की सक्रियता अभी से ही दिखने लगी है.

साल के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखण्ड में चुनाव होने हैं तो वहीं अगले साल बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने हैं. बैठक के दौरान आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

अमित शाह अभी भी पार्टी के अध्यक्ष हैं लेकिन जल्द ही पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने के ख़बरों के बीच बीजेपी राज्य में अब नई तरीके से रणनीति तैयार कर सकती है. राज्य में भयंकर सूखे के कारण भी बीजेपी चिंतित है.

हाल ही में आये लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन किया था. अमित शाह के लिए इन राज्यों में बीजेपी सरकार को बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है. हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और झारखण्ड में रघुबर दास राज्य की कमान संभाल रहे हैं. 



 

अमित शाह हाल ही में पीएम मोदी द्वारा बनाये गए सभी आठ समितियों का हिस्सा बनाये गए हैं. 

Web Title: Amit Shah called state committee ministers meeting will make strategy for upcoming assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे