Amit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह
By धीरज मिश्रा | Updated: May 15, 2024 18:03 IST2024-05-15T18:02:13+5:302024-05-15T18:03:56+5:30
Amit Shah On Arvind Kejriwal: दिल्ली कि कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार निशाना साधा है।

फाइल फोटो
Amit Shah On Arvind Kejriwal: दिल्ली कि कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। देश में लोकसभा का चुनाव है। वे केवल 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'Amit Shah will be the Prime Minister, Union HM says "They are only contesting elections on 22 seats...No need to take him seriously. Prime Minister Modi will remain till 2029, and Arvind Kejriwal I have bad news for you...Even after 2029 PM… pic.twitter.com/LyYErlLPks
— ANI (@ANI) May 15, 2024
अमित शाह एएनआई न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में बोल रहे थे। अमित शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को बता देना चाहता हूं कि साल 2029 तक प्रधानमंत्री मोदी बने रहेंगे। दरअसल, अमित शाह से पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे तो वह गारंटी नहीं बल्कि आप पूरी करेंगे। इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी 2029 के बाद भी हमारा नेतृत्व करेंगे।
22 सीटों पर केजरीवाल के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से बाहर आए केजरीवाल लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। केजरीवाल गुरुवार को यूपी में होंगे। जहां वह समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली की 4 सीट, पंजाब की 13 सीट, एक सीट कुरुक्षेत्र और अन्य चार सीट पर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान, चार सीटों पर मतदान हो गया था। हालांकि, बाकी 18 सीटों पर उनकी मौजूदगी में मतदान होगा।
केजरीवाल ने आते ही पीएम मोदी, बीजेपी पर बोला था हमला
केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे थे। केजरीवाल ने कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि 4 जून को 400 पार। मैं बताना चाहता हूं कि 4 जून को इनकी सरकार नहीं बन रही है। बल्कि, इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। केजरीवाल ने देश के नाम अपनी 10 गारंटी भी दी है। जिसमें फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य देने पर जोर दिया गया है।