सीएम पर्रिकर की बीमारी के कारण रद्द हुई अमित शाह और गोवा BJP नेताओं की बैठक

By भाषा | Published: August 30, 2018 02:52 AM2018-08-30T02:52:19+5:302018-08-30T02:52:19+5:30

बीजेपी प्रदेश इकाई के सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि बैठक इसलिए रद्द हो गई क्योंकि शाह ने राज्य कोर कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया।

Amit Shah and Goa BJP leaders canceled due to CM Parrikar's illness | सीएम पर्रिकर की बीमारी के कारण रद्द हुई अमित शाह और गोवा BJP नेताओं की बैठक

सीएम पर्रिकर की बीमारी के कारण रद्द हुई अमित शाह और गोवा BJP नेताओं की बैठक

पणजी, 30 अगस्त: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा करवाए जा रहे उपचार के मद्देनजर तटीय राज्य के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीजेपी प्रमुख अमित शाह के साथ पार्टी के नेताओं की कल नयी दिल्ली में प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोवा बीजेपी के महासचिव सदानंद तनावडे ने कहा कि बैठक रद्द हो गई है। उन्होंने इस संबंध में और जानकारी नहीं दी।

हालांकि बीजेपी प्रदेश इकाई के सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि बैठक इसलिए रद्द हो गई क्योंकि शाह ने राज्य कोर कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया।

इलाज के लिए 23 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए पर्रिकर (62) के इलाज के लिए आज अमेरिका रवाना होने की संभावना है।

इससे पहले, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने संवाददाताओं से यहां कहा था कि पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए भाजपा की कोर कमेटी वैकल्पिक नेतृत्व व्यवस्था पर चर्चा के लिए शाह से मिलेगी।

इस बीच, गोवा में नेतृत्व बदलाव की अटकलों को विराम देने के प्रयास में मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज रात कहा कि पर्रिकर किसी को पदभार नहीं सौंपेंगे और वे अमेरिका से ही फाइलों को मंजूरी देते रहेंगे।

Web Title: Amit Shah and Goa BJP leaders canceled due to CM Parrikar's illness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे