लाइव न्यूज़ :

इमरान खान की जीत का जश्न मनाने पाकिस्तान जाएंगे आमिर खान?

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 29, 2018 14:45 IST

इमरान खान से आमिर खान वायदा किया था कि अगर वे जीतते हैं तो वे पाकिस्तान आएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देआमिर खान को इमरान ने चुनाव से पहले बुलाया थालेकिन आमिर ने जीत के जश्न में शामिल होने की बात की थीआमिर खान के असहिष्‍णुता वाले बयान के बाद उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दी गई थीआमिर खान वायदे के पक्क हैं वह पहले वायदे निभाते रहे हैं

लाहौर, 29 जुलाईः पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजे घोष‌ित हो गए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को सबसे ज्यादा 116 नेशनल असेंबली सीटों पर जीत मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने एक ट्वीट जारी करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को उनका वायदा याद दिलाया है, जो उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में इमरान खान से किया था।

दरअसल, इमरान खान भारत में काफी मशहूर हैं। उन्होंने करीब-करीब सभी बड़े भारतीय न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं। इसी तरह के चुनाव पूर्व इं‌डिया टुडे के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए इमरान खान ने आमिर खान को चुनाव पूर्व पाकिस्तान आने का न्योता दिया। लेकिन आमिर खान उनके चुनाव पूर्व पाकिस्तान आने के निमंत्रण को अपने तरह स्वीकार किया। आमिर ने कहा कि वह चुनाव से पहले तो नहीं, लेकिन वह इमरान की जीत का जो जश्न होगा, उसमें शामिल होने जाएंगे। बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत से कई लोगों को लेकर वहां जाएंगे।

पाकिस्तान पत्रकार हामिद मीर ने उसी कार्यक्रम को याद दिलाते हुए आमिर खान को पाकिस्तान बुलाया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह अभिनेता पाकिस्तान आएं। इसके बाद पाकिस्तानी लोगों की ओर से आमिर खान को निमत्रंण देने का अंबार लग गया।

पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने भी आमिर खान को उनका वायदा या दिलाया।

लेकिन इसी ट्वीट में एक दूसरी बहस भी छिड़ गई। लोगों ने आमिर खान के देश में भय होने वाली बात को फिर से उठाया। आमिर खान ने पिछले साल एक अवार्ड समारोह में कहा था कि उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि वह कई बार अपने बच्चों को लेकर देश से बाहर जाने का मन होता है। इसके बाद आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया जबर्दस्त बवाल मचा था। कुछ राजनेताओं ने उन्‍हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी ‌थी।

अब जब आमिर खान के पास एक ऐसा मौका है कि वह पाकिस्तान जा सकते हैं तब उनके सामने उनका इतिहास आड़े आएगा। या फिर आमिर अपना वायदा पूरा करेंगे?

वायदे के लिए ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में जा चुके हैं आमिर

आमिर खान ने वाराणसी में अचानक एक ऑटो ड्राइवर के बेटे की शादी में पहुंचकर यह साबित किया था कि वे वायदे के पक्के हैं। अपनी फिल्म 3 इडियट्स के प्रमोशन के दौरान वह वाराणसी में भेष बदलकर कई दिनों तक एक ऑटो ड्राइवर के साथ घूमते रहे थे। बाद में जाते वक्त उन्होंने ड्राइवर को अपनी असलियत बताई और वायदा किया कि जब कभी वे बुलाएंगे आमिर उनके पास आएंगे। उसी बाबत ऑटो ड्राइवर ने वाराणसी जाकर आमिर अपने बेटे की शादी में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद आमिर खान शादी वाले दिन उनके घर पहुंच गए थे।

टॅग्स :पाकिस्तान चुनावआमिर खानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्वPakistan: पूर्व PM इमरान खान ज़िंदा हैं या नहीं? बेटे कासिम ने मानवाधिकार संगठनों से पिता के जीवित होने के सबूत मांगने की अपील की

विश्वइमरान खान कहां हैं? बहनों ने जेल में मिलने की इजाजत मांगी, मौत की अफवाहें तेज!

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश