शिवसेना में बगावत की खबरों के बीच शरद पवार बोले- महाराष्ट्र की सरकार सुरक्षित, भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं

By विनीत कुमार | Updated: June 21, 2022 14:40 IST2022-06-21T14:13:54+5:302022-06-21T14:40:07+5:30

शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच कहा है कि ये शिवसेना का आंतरिक मामला है। इससे महाराष्ट्र की सरकार को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार अच्छे तरीके से चल रही है।

Amid political turmoil Sharad Pawar says Maharashtra government 'running smoothly' | शिवसेना में बगावत की खबरों के बीच शरद पवार बोले- महाराष्ट्र की सरकार सुरक्षित, भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं

महाराष्ट्र सरकार अच्छे तरीके से चल रही है: शरद पवार (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र की सरकार को कोई खतरा नहीं, अच्छी तरह से चल रही है सरकार: शरद पवारशरद पवार ने कहा- मौजूदा स्थिति शिवसेना की आंतरिक स्थिति है, उद्धव ठाकरे इस परिस्थिति को संभाल लेंगे।सरकार गिरने की स्थिति में विकल्पों को लेकर शरद पवार ने कहा- भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया है। शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकार अघाड़ी को कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अच्छी तरह से चल रही है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश हो रही है और ऐसा तीसरी बार हो रहा है

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा, 'एकनाथ शिंदे ने हमसे कभी नहीं कहा कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। मुझे भरोसा है कि उद्धव ठाकरे परिस्थिति को ठीक से संभाल लेंगे।' शरद पवार ने पत्रकारों के सवाल पर ये भी कहा कि यह एनसीपी का आंतरिक मुद्दा नहीं है बल्कि शिवसेना का मुद्दा है।

पवार ने साथ ही कहा, 'हमें नहीं लगता कि सरकार में किसी बदलाव की जरूरत है। शिवसेना जब तक अंदर से कुछ फैसला नहीं लेती, तब तक हम कोई कदम नहीं उठाने जा रहे हैं।'

भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं: शरद पवार

शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गिरने की स्थिति में विकल्पों को लेकर  कहा कि भाजपा के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहीं, एकनाथ शिंदे से कोई बात होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि उन्होंने किसी से बात नहीं की है। वहीं, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के परिणामों पर शरद पवार ने कहा- 'ऐसे चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है, हम इसका हल निकालेंगे।'

शरद पवार का ये बयान उस समय आया है जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के कथित तौर पर पार्टी से नाराजगी की खबरें आ रही हैं। एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं और एक होटल में ठहरे हुए हैं। उनके साथ 20 से अधिक विधायक भी होटल में मौजूद हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि शिंदे भाजपा से संपर्क में हैं। इस ताजा घटनाक्रम से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बाद छाते नजर आ रहे हैं।

इस बीच सूत्रों के अनुसार हालिया घटनाक्रम को लेकर शरद पवार आज रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी कर सकते हैं। शरद पवार फिलहाल विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बैठक की वजह से दिल्ली में हैं।

Web Title: Amid political turmoil Sharad Pawar says Maharashtra government 'running smoothly'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे