लॉकडाउन के बीच असम के चाय बागानों में पत्ती चुनने का काम हुआ शुरु

By भाषा | Updated: April 14, 2020 05:29 IST2020-04-14T05:29:26+5:302020-04-14T05:29:26+5:30

जिला उपायुक्त के आदेश में कहा गया है कि चाय बागानों के मालिकों व वहां काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक नुकसान न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।

Amid lockdown, leaf picking started in Assam's tea gardens | लॉकडाउन के बीच असम के चाय बागानों में पत्ती चुनने का काम हुआ शुरु

असम के चाय बागान

Highlightsबगान मालिकों से कहा गया है कि 50 प्रतिशत मजदूरों को ही काम पर लगाया जाए। चाय उद्योग को हर कामकाज के दौरान सामाजिक दूरी बनाने और स्वच्छता दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

गुवाहाटी: असम के विभिन्न चाय बागानों में पत्तियों को चुनने का काम शुरू हो गया है। लेकिन कोविड-19 की रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी एवं स्वच्छता प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा बनाये गये दिशानिर्देश के अनुसार इस काम पर 50 प्रतिशत कामगार ही लगाए गए हैं।

कुछ पूर्व शर्तो के साथ चाय बागानों को खोलने की केंद्र सरकार की अनुमति के साथ, उत्तर में ब्रह्मपुत्र घाटी और दक्षिण असम में बराक घाटी, दोनों ही जगहों के चाय उगाने वाले क्षेत्रों में अलग-अलग जिला प्रशासन ने चाय की पत्ती तोड़ने के आदेश जारी किए हैं।

जिला उपायुक्त के आदेश में कहा गया है कि चाय बागानों में पत्तियों को चुनने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई छोटे चाय उत्पादकों द्वारा संचालित किए जाने वाले चाय बागानों में कुछ पूर्व शर्त के साथ संचालित कामकाज शुरु करने की अनुमति दी जाती है ताकि चाय बागानों को आर्थिक नुकसान न हो और सामान्य कामकाज पुन: शुरु हो सके।

आदेश में कहा गया है कि चाय बागानों और चाय उद्योग को हर कामकाज के दौरान सामाजिक दूरी बनाने और स्वच्छता दिशानिर्देशों का अनुपालन के लिए कामगारों के 50 प्रतिशत संख्या को ही काम पर लगाना चाहिये।  

Web Title: Amid lockdown, leaf picking started in Assam's tea gardens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे