कोरोना की दूसरी लहर के बीच अमरनाथ यात्रा से पहले टेस्ट और टीकाकरण अनिवार्य बनाने की तैयारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 17, 2021 02:35 PM2021-03-17T14:35:58+5:302021-03-17T14:35:58+5:30

अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और 22 अगस्त तक चलेगी। हालांकि इससे पहले देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

Amid coronavirus preparations to make test and vaccination compulsory before Amarnath Yatra | कोरोना की दूसरी लहर के बीच अमरनाथ यात्रा से पहले टेस्ट और टीकाकरण अनिवार्य बनाने की तैयारी

अमरनाथ यात्रा से पहले कोरोना की शुरू हुई दूसरी लहर ने बढ़ाई टेंशन (फाइल फोटो)

Highlightsअमरनाथ यात्रा की शुरुआत जून के आखिरी हफ्ते से होनी है इस सालएक अप्रैल से यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन होंगे शुरूकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार कोरोना टेस्ट करवाना और टीका लगवाने जैसे नियम लागू किए जा सकते हैं

जम्मू: देश में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक दिए जाने की सरकारी पुष्टि के बाद अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना और टीका लगवाना अनिवार्य करने की कवायद तेज हो गई है। 

हालांकि अभी तक इसे लेकर सिर्फ मंथन चल रहा है और अधिकाकरियों का कहना है कि इसके लिए नियम तय किए जा सकते हैं।

अगले महीने की एक तारीख से देश भर में यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आरंभ होगा। फिलहाल पंजीकरण के लिए 15 से लेकर 75 साल तक की आयु के स्वस्थ लोगों को अनुमति दी जाएगी। 

इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए भी नियम बनाए गए हैं। हालांकि, अब जबकि कोरोना ने देश के कई भागों में दूसरी लहर की दस्तक दी है, यात्रा में शामिल होने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए टीका लगवाना तथा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार महामारी की लहर को देखते हुए इसके प्रति चिंता प्रकट करना लाजिमी है।

हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रा को इस बार भी टाल दिए जाने की संभानाओं से इंकार करते हुए अधिकारी कहते हैं कि अगर परिस्थितियां बहुत ज्यादा खतरनाक हद तक पहुंचेगी तो ही उस स्थिति में ऐसा कोई निर्णय लिया जाएगा। 

फिलहाल माना जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वालों को टीका लगवा लिए जाने तथा टेस्ट करवाने का प्रमाण पेश करने जैसे नियम जल्द जारी किए जा सकते हैं।

Web Title: Amid coronavirus preparations to make test and vaccination compulsory before Amarnath Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे