अमेरिकी गायिका ने मणिपुर पर पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा, "भारत को अपने नेता पर भरोसा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 11, 2023 08:41 AM2023-08-11T08:41:53+5:302023-08-11T08:45:24+5:30

अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने मणिपुर विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है।

American singer supports PM Modi on Manipur, says "India has faith in its leader" | अमेरिकी गायिका ने मणिपुर पर पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा, "भारत को अपने नेता पर भरोसा है"

साभार- ट्विटर

Highlightsअमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने मणिपुर विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया समर्थन मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगेउन्होंने पीएम मोदी के समर्थन में मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कथन 'लेट फ्रीडम रिंग' का हवाला दिया

वाशिंगटन डीसी: अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने मणिपुर विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। मिलबेन ने बीते गुरुवार को भारत की संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास पर प्रधानमंत्री के दिये जवाब के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मैरी मिलबेन ने कहा कि भारत को अपने नेता पर भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से नारे लगा रहा था। मिलबेन ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है और वह उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हुए मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कथन 'लेट फ्रीडम रिंग' का भी हवाला दिया।

मैरी मिलबेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत को अपने नेता पर भरोसा है। मणिपुर की माताओं, बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा और पीएम मोदी हमेशा आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। एक पार्टी जो सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है, बच्चों को अपने देश का राष्ट्रगान गाने के अधिकार से वंचित करती है और विदेश में अपने देश को अपमानित करती है, यह नेतृत्व नहीं है। यह सिद्धांतहीन है।"

मालूम हो कि इसी साल जून में मिलबेन ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। इतना ही नहीं मिलबेन ने वाशिंगटन डीसी स्थित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान भी गाया था, जहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मैरी ने राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया था और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्य और केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए काम कर रही हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

उन्होंने कहा, "महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध बेहद गंभीर और अक्षम्य हैं। दोषियों को सजा दिलाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है और सरकार उस दिशा में काम कर रही है।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा, "मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों को बताना चाहता हूं कि देश आपके साथ है।"

Web Title: American singer supports PM Modi on Manipur, says "India has faith in its leader"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे