अंबाला: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार की मौत
By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:03 IST2021-08-14T17:03:49+5:302021-08-14T17:03:49+5:30

अंबाला: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार की मौत
अंबाला, 14 अगस्त अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह यहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जग्गी सिटी सेंटर के समीप हुई, जहां दो पुलिस अधिकारी अपने पुलिस वाहन के नजदीक खड़े थे और दो अन्य लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सहायक उप निरीक्षक नसीब सिंह (52), कांस्टेबल बलविंदर सिंह (28), मनीष कुमार (30) और प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।