अंबाला: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार की मौत

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:03 IST2021-08-14T17:03:49+5:302021-08-14T17:03:49+5:30

Ambala: Four including two policemen killed in road accident | अंबाला: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार की मौत

अंबाला: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार की मौत

अंबाला, 14 अगस्त अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह यहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जग्गी सिटी सेंटर के समीप हुई, जहां दो पुलिस अधिकारी अपने पुलिस वाहन के नजदीक खड़े थे और दो अन्य लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सहायक उप निरीक्षक नसीब सिंह (52), कांस्टेबल बलविंदर सिंह (28), मनीष कुमार (30) और प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambala: Four including two policemen killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे