लाइव न्यूज़ :

मिलिए अमेज़न सनम गर्ल से, क्रिकेट और क्रिकेटरों की हैं दीवानी, विराट कोहली की हैं फैन

By सुवासित दत्त | Updated: April 24, 2018 16:15 IST

लोकमत न्यूज़ से खास बातचीत में अदिति ने बताया कि वो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और उन्होंने इसी साल अपनी पढ़ाई पूरी की है।

Open in App

अदिति ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न से "आशिकी के लिए सनम" क्या माँगा डिजिटल इंडिया में हंगामा मच गया। अमेज़न तो ख़ुद उनपर मर मिटा और जवाब दिया, "अक्खा इंडिया जानता है हम तुम पर मरता है, दिल क्या चीज़ है जानम अपनी जान तेरे नाम करता है।" ट्विटर पर @Sassy_Soul_ हैंडल से ट्वीट करने वाली अदिति का सवाल और अमेज़न का जवाब दोनों वायरल हो गये। लगभग सभी बड़े मीडिया हाउस ने इस वर्चुअल अदिति की स्टोरी कवर की लेकिन लोकमत न्यूज ने ट्विटर हैंडल के पीछे छिपी रियल अदिति से एक्सक्लूसिव टेलीफोनिक इंटरव्यू किया। अपने फनी और विटी ट्वीट से लोगों का दिल जीतने वाली अदिति का पूरा नाम अदिति कोपरकर है। महाराष्ट्र के लातूर की रहने वाली अदिति पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। वो क्रिकेट की दीवानी हैं। उनके ज्यादातर ट्वीट भी क्रिकेट से जुड़े हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं।

लोकमत न्यूज से बातचीत में अदिति ने बताया कि उन्हें किताबों का कुछ ख़ास शौक़ नहीं है। उन्होंने इसी साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और नौकरी की तलाश कर रही हैं। ट्विटर पर वो साल 2016 से सक्रिय हैं। ट्विटर पर memes और Humorous ट्वीट्स पोस्ट करना उनका शौक़ है। उनके मज़ेदार ट्वीट्स की वजह से धीरे धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ते चले गए और उनके ट्वीट्स को काफी पसंद किया जाने लगा। ट्वीटर पर उनके करीब 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं। 

लोकमत न्यूज के साथ बातचीत में अदिति ने बताया कि दो दिन से वायरल हो रहे ट्वीट को उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ट्वीट किया था और उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि वो इस तरह मशहूर हो जाएगा। अदिति के इस ट्वीट के बाद उन्हें लगातार कॉल आ रहे हैं और उनके फॉलोअर्स उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। अदिति ने बताया कि खासकर इस 'वायरल ट्वीट' के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

क्रिकेट के लिए क्रेज़ी अदिति से जब लोकमत न्यूज ने फिल्मों में उनके पसंद के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, "कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं है...लेकिन हिरोइनों में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्य रॉय पसंद हैं।" हीरो में अदिति को अक्षय कुमार और सलमान खान पसंद हैं। अगर आप अदिति की ट्विटर टाइमलाइन देखें तो उनकी बात समझ आ जाती है। क्रिकेट और क्रिकेटर ही उनके फर्स्ट और लास्ट च्वाइस हैं।  अदित का लास्ट ट्वीट विराट कोहली की एक तस्वीर पर किया गया तंज है। उनके ट्वीट से साफ है कि वो आईपीएल 2018 के हर मैच को फॉलो करती हैं। वो हर आईपीएल मैच के पहले जीत-हार की भविष्यवाणी भी करती हैं। अदिति ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन 24 अप्रैल पर बर्थडे विश के साथ उन्हें अपना चाइल्ड हीरो बताया है।

आइए एक नज़र डालते हैं अदिति (@Sassy_Soul_) के कुछ मज़ेदार ट्वीट्स पर -

अदिति को तो हजारों लोग फॉलो करते हैं लेकिन वो किन्हें फॉलो करती हैं? विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों के अलावा अदिति कई सारे पैरोडी या सटायरिकल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करती हैं। यानी अमेज़न सनम गर्ल को क्रिकेट जितना प्यार ही ह्यूमर से है।

टॅग्स :इंडियाअमेजनवायरल कंटेंट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत