अमर्त्य सेन ने कहा, 'देश आज भी औपनिवेशिक राजनीतिक अवसरवाद का गुलाम बना हुआ है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 10, 2022 02:02 PM2022-07-10T14:02:07+5:302022-07-10T14:05:20+5:30

कल्याणकारी अर्थशास्त्र के लिए सुविख्यात अमर्त्य सेन ने इस बात पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए दुख होता है कि औपनिवेशिक काल से चली आ रही राजनीतिक अवसरवाद की गुलामी भारत को आजादी मिलने के दशकों बाद भी जारी है।

Amartya Sen said, 'The country remains a slave to colonial political opportunism even today' | अमर्त्य सेन ने कहा, 'देश आज भी औपनिवेशिक राजनीतिक अवसरवाद का गुलाम बना हुआ है'

फाइल फोटो

Highlightsअमर्त्य सेन ने कहा कि देश आज भी औपनिवेशिक राजनीतिक अवसरवाद का गुलाम बना हुआ हैभारत को आजादी मिलने के दशकों बाद भी राजनीतिक अवसरवाद की गुलामी जारी हैराजनीतिक अवसरवाद के कारण हिंदुओं-मुसलमानों के बीच दरारें पैदा करने की कोशिशें हो रही हैं"

कोलकाता: विश्व के जानेमाने अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि देश आज भी औपनिवेशिक राजनीतिक अवसरवाद का गुलाम बना हुआ है और इस कारण समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है।

कल्याणकारी अर्थशास्त्र के लिए सुविख्यात सेन ने शनिवार को कोलकाता में इस बात पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए दुख होता है कि औपनिवेशिक काल से चली आ रही राजनीतिक अवसरवाद की गुलामी भारत को आजादी मिलने के दशकों बाद भी जारी है।

उन्होंने बंगाल के प्रसिद्ध समाचार पत्र 'आनंदबाजार पत्रिका' के शताब्दी समारोह में वर्चुअल संबोधन के जरिये कहा, "आज भारतीयों को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीतिक अवसरवाद के कारण हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरारें पैदा करने की कोशिशें हो रही हैं।"

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के सबसे बड़े समाचार पत्रों में से एक 'आनंदबाजार पत्रिका' का पहला संस्करण 13 मार्च, 1922 को प्रफुल्लकुमार सरकार ने निकाला था। जिस अखबार का रूख निश्चित तौर पर राष्ट्रवादी था। यही कारण था कि अखबार को प्रकाशन के समय से ही अंग्रेजों उसे अपने लिए खतरे के संकेत की तरह लिया और लाल रंग का बताया था।

अखबार के शुरुआती दिनों की बात करते हुए अमर्त्य सेन ने कहा, "उस समय आनंदबाजार पत्रिका के लिए काम करने वाले मेरे रिश्तेदारों सहित देश में कई अन्य लोग राजनीतिक कारणों से जेल में थे। तब मैं बहुत छोटा था और उनसे मिलने जेल में गया था। मैं अक्सर सवाल करता था कि आखिर लोगों को बिना किसी अपराध के लिए जेल में डालने की प्रथा कब रुकेगी।"

88 साल के अमर्त्य सेन के कहा, "बाद में भारत स्वतंत्र हो गया, लेकिन (बिना किसी अपराध के लिए जेल में डालने की प्रथा) का अभ्यास अभी भी अस्तित्व में है।" उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत ने जहां कई मोर्चों पर प्रगति की है, वहीं गरीबी, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे आज भी हमारे लिए चिंता का सबब बने हुए हैं और अखबार इन्हें वस्तुनिष्ठ तरीके से उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्याय के रास्ते पर चलने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में भी अमर्त्य सेन ने भारत की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि लोगों को एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए। सेन ने कोलकाता के साल्ट लेक में अमर्त्य अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा था कि मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या मुझे किसी चीज से डर लगता है, तो मैं 'हां' कहूंगा। अब डरने की वजह है क्योंकि देश की मौजूदा स्थिति डर का कारण बन गई है।"

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि देश सदैव एकजुट रहे। मैं ऐसे देश में विभाजन नहीं चाहता जो ऐतिहासिक रूप से उदार रहा हो। देश की एकता को बचाए रखने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Amartya Sen said, 'The country remains a slave to colonial political opportunism even today'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे