अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पार्क का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:43 IST2021-08-14T20:43:21+5:302021-08-14T20:43:21+5:30

Amarinder Singh inaugurates Jallianwala Bagh Memorial Park in Amritsar | अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पार्क का उद्घाटन किया

अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पार्क का उद्घाटन किया

अमृतसर, 14 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को यहां जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क का उद्घाटन किया।

यह स्मारक 13 अप्रैल, 1919 के नरसंहार में मारे गए सभी लोगों की याद में स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों को स्मारक समर्पित करते हुए कहा कि गोरी नरसंहार स्थल पर यह दूसरा स्मारक उन सभी अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।

सिंह ने कहा कि मारे गए लोगों की सही संख्या कोई नहीं जानता, हालांकि डीसी कार्यालय में केवल 488 के नाम हैं जो जनरल डायर के नेतृत्व में अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हुए। ये गोलियां पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ' डायर के आदेश पर चलाई गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उस दिन 1,250 गोलियां चलाई गईं, वास्तव में यह संख्या हजारों में रही होगी।

अमृत आनंद पार्क, रंजीत एवेन्यू में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 एकड़ में स्मारक बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh inaugurates Jallianwala Bagh Memorial Park in Amritsar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे