अमरिंदर ने सिद्धू पर निशाना साधा, ‘अस्थिर व्यक्ति’ करार दिया

By भाषा | Published: September 28, 2021 08:05 PM2021-09-28T20:05:50+5:302021-09-28T20:05:50+5:30

Amarinder hits out at Sidhu, calls him 'unstable person' | अमरिंदर ने सिद्धू पर निशाना साधा, ‘अस्थिर व्यक्ति’ करार दिया

अमरिंदर ने सिद्धू पर निशाना साधा, ‘अस्थिर व्यक्ति’ करार दिया

नयी दिल्ली, 28 सितंबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि वह एक ‘अस्थिर व्यक्ति’ हैं तथा सीमावर्ती राज्य पंजाब के लायक नहीं हैं।

दिल्ली पहुंचे अमरिंदर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सिद्धू के संबंध में सोच-समझकर ट्वीट किया है।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने आपसे कहा था...वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं हैं।"

अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके दिल्ली दौरे का मकसद सिर्फ कपूरथला हाउस (आधिकारिक आवास) को खाली करना है और उनकी कोई राजनीतिक मुलाकात या गतिविधि नहीं होनी हैं।

हालांकि, ऐसी खबरें आई थीं कि वह भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि उनकी आगे की क्या भूमिका होगी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से सवाल करिये।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर समझौता नहीं कर सकते। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder hits out at Sidhu, calls him 'unstable person'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे