तृणमूल के साथ गठबंधन वाम दलों के लिए आत्मघाती होगा, भाजपा को मदद मिलेगी: माकपा मुखपत्र

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:24 IST2021-03-04T20:24:17+5:302021-03-04T20:24:17+5:30

Alliance with Trinamool will be suicidal for Left parties, BJP will get help: CPI-M mouthpiece | तृणमूल के साथ गठबंधन वाम दलों के लिए आत्मघाती होगा, भाजपा को मदद मिलेगी: माकपा मुखपत्र

तृणमूल के साथ गठबंधन वाम दलों के लिए आत्मघाती होगा, भाजपा को मदद मिलेगी: माकपा मुखपत्र

नयी दिल्ली, चार मार्च मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के उभार को स्वीकार करते हुए कहा है कि कुछ तबकों की तरफ से तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की पैरवी की जा रही है, लेकिन ऐसा करना वाम दलों के लिए आत्मघाती होगा तथा इससे भाजपा को जीतने में मदद मिल जाएगी।

वामपंथी पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ में छपे संपादकीय के अनुसार, माकपा और अन्य वाम दलों के लिये पश्चिम बंगाल एवं केरल सबसे महत्वपूर्ण है।

माकपा ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हालात बहुत ही जटिल हैं। भाजपा राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इसके लिए वह सभी जतन कर रही है तथा आरएसएस की मदद से सारे संसाधन लगा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल और भाजपा के बीच ध्रुवीकरण देखने को मिला।’’

पार्टी के मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘पश्चिम बंगाल में भाजपा के बढ़ने का खतरा वास्तविक है। इस कारण कुछ उदारवादी और वामपंथी हलकों में इसकी पैरवी की गई है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ माकपा और वाम मोर्चे का समन्वय होना चाहिए। ऐसा करना वाम दलों के लिए आत्मघाती होगा तथा हकीकत में इससे भाजपा को जीत में मदद मिलेगी।’’

माकपा ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में तृणमूल के खिलाफ भारी नाराजगी है और इसके ‘कुशासन तथा वाम मोर्चे को लेकर ममता बनर्जी एवं उनकी पार्टी के रुख को देखते हुए सारे तृणमूल विरोधी वोट भाजपा के पास चले जाएंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वामपंथी दल कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alliance with Trinamool will be suicidal for Left parties, BJP will get help: CPI-M mouthpiece

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे