मध्य प्रदेश एटीएस ने फरार चल रहे एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को थी तलाश 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 14, 2019 03:12 AM2019-12-14T03:12:10+5:302019-12-14T03:12:10+5:30

महाराष्ट्र एटीएस ने मध्यप्रदेश के बुराहनपुर निवासी अजीज अकरम के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों की वजह से विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था.

Alleged Member Of SIMI Group Arrested In Madhya Pradesh says Police | मध्य प्रदेश एटीएस ने फरार चल रहे एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को थी तलाश 

File Photo

Highlightsमध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में फरार चल रहे एक युवक को बुरहानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महाराष्ट्र एटीएस के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में फरार चल रहे एक युवक को बुरहानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महाराष्ट्र एटीएस के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मध्य प्रदेश एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस को भेज दी है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र एटीएस ने मध्यप्रदेश के बुराहनपुर निवासी अजीज अकरम के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों की वजह से विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और महाराष्ट्र पुलिस को उसकी तलाश थी. 

बताया जाता है कि अजीज महाराष्ट्र के एक मामले में लंबे समय से फरार था. उसने कुछ समय मध्य प्रदेश के बाहर फरारी काटी, लेकिन इसके बाद जब मामला ठंडा पड़ गया तब आरोपी मध्यप्रदेश आ गया और लंबे समय तक उसने बुरहानपुर के अलावा दूसरे जिलों में फरारी काटी. जबकि जिन लोगों ने आरोपी को शरण दी या फिर उसका संरक्षण किया, उनसे भी एमपी एटीएस ने पूछताछ की है. यदि अजीज को शरण देने वालों की भूमिका भी संदिग्ध गतिविधियों में पाई गई तो उनके खिलाफ भी एमपी एटीएस वैधानिक कार्रवाई कर सकती है.

मुंबई बम धमाकों में स्लीपर सेल में था आतंकी

एटीएस की खंडवा इकाई ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया और मुंबई एटीएस को सूचना दी. इस संबंध में एटीएस के अधिकारी खुलकर बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन आरोपी अजीज अकरम प्रतिबंधित संगठन आईएम से पूर्व में लंबे समय से जुड़ा होने की बात सामने आई है. आरोपी बुरहानपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था.

लंबे समय से फरारी काट रहा था आरोपी

मध्यप्रदेश एटीएस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि बुरहानपुर शहर में लंबे समय से एक संदिग्ध व्यक्ति रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी अजीज के आसपास सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया. जब एटीएस के अधिकारियों को अजीज के बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई, तब घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

महाराष्ट्र एटीएस को दी सूचना

मध्यप्रदेश एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के फरार चल रहे अजीज को बुरहानपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे बुरहानपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया और अभी वह पुलिस कस्टडी में है. आरोपी अजीज अकरम की गिरफ्तारी की सूचना महाराष्ट्र एटीएस को दे दी है.

Web Title: Alleged Member Of SIMI Group Arrested In Madhya Pradesh says Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे