WATCH: पूरे क्लास के सामने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने छात्र को किया अपमानित-कहे अपशब्द, NSUI ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल

By आजाद खान | Published: April 25, 2023 01:48 PM2023-04-25T13:48:32+5:302023-04-25T14:17:54+5:30

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर अरुण कुमार हैं, जो अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर छात्र को अपमानित कर रहे हैं और उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।'

Allahabad University professor insulted student in front of whole class NSUI raised question by sharing viral video | WATCH: पूरे क्लास के सामने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने छात्र को किया अपमानित-कहे अपशब्द, NSUI ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल

फोटो सोर्स: Twitter @nsui

Highlightsइलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। क्लिप में प्रोफेसर छात्र को अपमानित करते व अपशब्द कहते हुए देखा गया है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि मामला सामने आने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा एक छात्र को पूरे क्लास के सामने अपमानित किया जा रहा है। यही नहीं प्रोफेसर को लेकर यह भी दावा है कि उसने छात्र के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है। 

वीडियो के जरिए यह दावा किया गया है कि मामला सामने आने के बाद भी प्रोफेसर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। बता दें कि इस वीडियो को एनएसयूआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में लोकमत हिंदी इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। 

क्या दिखा है वीडियो में 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एक प्रोफेसर कथित तौर पर एक छात्र को पूरे क्लास के सामने अपमानित कर रहा है। यही नहीं क्लिप में यह भी देखा गया है कि वह छात्र के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में प्रोफेसर अपनी सजा का पालन नहीं करने पर छात्र को फटकार लगाते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं क्लिप में एक और छात्र को भी देखा जा सकता है जिसके साथ भी प्रोफेसर को सवाल जवाब करते हुए देखा गया है। 

क्लिप में प्रोफेसर को यह कहते हुए सुना गया है कि अगर किसी ठग ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी होती तो क्या वह उसके द्वारा दी गई सजा का वह पालन नहीं करता। ऐसे में क्लिप को लेकर यह दावा है कि प्रोफेसर ने न केवल छात्र को अपमानित और उसके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है बल्कि उसका भविष्य बर्बाद करने की भी धमकी दी है। 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया। वीडियो शेयर करते हुए संघ ने लिखा है कि 'यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर अरुण कुमार हैं, जो अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर छात्र को अपमानित कर रहे हैं और उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।'

बताया जा रहा है कि क्लास में बैठे एक अन्य छात्र ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो बाद में संघ के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय को लेकर कोई विवाद हुआ है। पिछले साल एयू के कुछ सुरक्षा गार्ड और छात्रों के बीच झड़प हुई थी जिसमें बाद में पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। 
 

Web Title: Allahabad University professor insulted student in front of whole class NSUI raised question by sharing viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे