लाइव न्यूज़ :

Operation Sindoor की कार्रवाई को सीएम नीतीश कुमार ने सराहा, कहा- "आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है"

By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2025 15:03 IST

Operation Sindoor: सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा! ये नया भारत है।

Open in App

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए हिंदुस्तान की सेना के द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई पर बिहार के सियासी दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस विषय पर कई ट्वीट और एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि यह सिर्फ सैन्य ऑपरेशन नहीं था, यह हमारे बहनों के सिंदूर की रक्षा का उत्तर था। चुन-चुनकर और घुस-घुसकर मारा गया। यह एक निर्णायक कार्यवाही थी, जो आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देती है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने पहलगाम में छीनी गयी सिंदूर का बदला बताया। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा-‘भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत। भारत माता की जय।’

दूसरे पोस्ट में सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा! ये नया भारत है। आज का दिन शौर्य, गर्व का है और भारतीय सेना को सलाम करने का दिन है। वहीं, बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट पर भारतीय वायु सेना की वीडियो को जारी करते हुए लिखा- ‘शुक्रिया भारतीय सेना! बस देश पहले! ऑपरेशन सिंदूर के साथ हम 140 करोड़ एक हैं। जय हिंद। उधर, राजद प्रमुख लालू यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के लिए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया।

वहीं जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। जय हिंद! जय हिंद की सेना! जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट करके लिखा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।

भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं।

आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।

टॅग्स :भारतीय सेनानीतीश कुमारबिहारपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस