केरल में नादर समुदाय के सभी धड़ों को ‘अपिव’ में शामिल किया जाएगा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:33 IST2021-02-03T21:33:56+5:302021-02-03T21:33:56+5:30

All sections of the Nadar community in Kerala will be included in the 'Apiv' | केरल में नादर समुदाय के सभी धड़ों को ‘अपिव’ में शामिल किया जाएगा

केरल में नादर समुदाय के सभी धड़ों को ‘अपिव’ में शामिल किया जाएगा

तिरुवनंतपुरम, तीन फरवरी केरल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की वाम मोर्चा की सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि नादर समुदाय के सभी धड़ों को अन्य पिछड़ा वर्ग (अपिव) श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल ने पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को स्वीकार करने की मंजूरी दी।

हिंदू, साउथ इंडियन यूनाइटेड चर्च (एसआईयूसी) और लैटिन कैथोलिक अलग सूची के तहत आरक्षण में आते हैं। इनके अलावा मलानकरा, लुतेरन एवं मारथोमा चर्च के नादर समुदाय अब अपिव श्रेणी में आएंगे जो समुदाय की लंबे समय से मांग थी।

राज्य सरकार के इस फैसले से नादर समुदाय के पांच लाख लोगों को लाभ होने की उम्मीद है जिनमें से अधिकतर दक्षिण केरल में निवास करते हैं।

केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All sections of the Nadar community in Kerala will be included in the 'Apiv'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे