शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज से गुयाना दौरे पर, आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को बड़ा मैसेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 11:37 IST2025-05-25T11:35:21+5:302025-05-25T11:37:07+5:30

Shashi Tharoor News:   न्यूयॉर्क स्थित वाणिज्य दूतावास में एक बातचीत के दौरान, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम आतंकवादी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी तथा इसमें पाकिस्तान की संलिप्तता पर भी प्रकाश डाला।

All-party delegation led by Shashi Tharoor on Guyana tour from today | शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज से गुयाना दौरे पर, आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को बड़ा मैसेज

शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज से गुयाना दौरे पर, आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को बड़ा मैसेज

Shashi Tharoor News:  कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारत का एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल रविवार से गुयाना का दौरा करेगा और हर तरह के आतंकवाद के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने का भारत का कड़ा संदेश देगा। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल गुयाना के नेतृत्व और मीडिया, भारतीय समुदाय एवं प्रवासी समुदाय तथा गुयाना में भारत के मित्रों के प्रमुख वार्ताकारों के साथ बातचीत करेगा।

यह भारत के एकजुटता और भाईचारे के मजबूत संदेश के साथ-साथ आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के सामूहिक संकल्प को रेखांकित करेगा।

प्रतिनिधिमंडल 25 मई को बर्बिस में गुयाना की सरकार द्वारा आयोजित 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होगा।

प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), गणपति हरीश मधुर बालयोगी (तेलुगू देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (भारतीय जनता पार्टी), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (भाजपा) और अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके तरणजीत संधू शामिल हैं। 

Web Title: All-party delegation led by Shashi Tharoor on Guyana tour from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे