उत्तर प्रदेश में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:40 IST2021-10-11T16:40:34+5:302021-10-11T16:40:34+5:30

All leave of policemen canceled till October 18 in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द

उत्तर प्रदेश में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द

लखनऊ, 11 अक्टूबर निर्धारित त्योहारों और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा तय किये गये कार्यक्रमों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं।

सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को जारी एक आदेश में कहा, “एसकेएम के कार्यक्रमों और त्योहारों के कारण 18 अक्टूबर तक के सभी अवकाश रद्द किए जा रहे हैं।” आदेश में कहा गया, ‘किसी अपरिहार्य स्थिति में पुलिस मुख्यालय अवकाश की स्वीकृति/अनुमति देगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।’

राज्य में जहां दुर्गा पूजा और रामलीला चल रही है और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा, वहीं एसकेएम ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’ की तैयारी है। एसकेएम ने 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' कार्यक्रम की भी घोषणा की है। इसके अलावा राजनीतिक दल राज्य में 2022 के चुनावों के लिए अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए यात्राएं शुरू कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव भी उसी दिन मथुरा से यात्रा शुरू कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All leave of policemen canceled till October 18 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे