AMU छात्र के हिजबुल में शामिल होने का दावा, एके 47 के साथ फोटो हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 8, 2018 09:42 AM2018-01-08T09:42:37+5:302018-01-08T09:53:58+5:30

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र का आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ने का दावा किया जा रहा है।

aligarh university student join terror group hizbul | AMU छात्र के हिजबुल में शामिल होने का दावा, एके 47 के साथ फोटो हुई वायरल

AMU छात्र के हिजबुल में शामिल होने का दावा, एके 47 के साथ फोटो हुई वायरल

अलीगढ़ में चौंकाने वाली खबर घाटी से आई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर मुनान बशीर वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। एएमयू से पीएचडी कर रहे एक छात्र का आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ने का दावा किया जा रहा है।  पीएचडी रिसर्च स्कोलर मनन वानी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है, जो वायरल हो गई है। 

मनन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। वानी के हाथ में एके-47 है, कहा जा रहा है कि वानी ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर ली है। पुलिस ने कहा कि स्कॉलर 3 जनवरी से लापता था, उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली पता चल पाई है।

26 साल का वानी तीन दिन पहले घर आने वाला था। लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने फोटो आदि को लेकर तलाश शुरू कर दी है।

दोस्त के मारे जाने के बाद अपनाया था आतंक का रास्ता

एक मुठभेड़ में अपने किसी घनिष्ठ दोस्त के मारे जाने के बाद वह आतंकवाद की राह पर चल पड़ा था, वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अपनी स्थानीय फुटबॉल टीम में गोलकीपर था।

Web Title: aligarh university student join terror group hizbul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे