अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन 420'

By भाषा | Published: June 8, 2021 03:56 PM2021-06-08T15:56:14+5:302021-06-08T15:56:14+5:30

Aligarh Police launches 'Operation 420' to arrest people involved in illegal activities | अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन 420'

अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन 420'

अलीगढ़ (उप्र), आठ जून अलीगढ़ पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए 'ऑपरेशन 420' शुरू किया है जिसमें मिलावटी खाद्य सामग्री, दवाओं और पेट्रोलियम उत्पाद आदि का कारोबार करने वालों को पकड़ा जाएगा।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि ‘ऑपरेशन 420’ के तहत उन अपराधियों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जो मिलावटी खाद्य सामग्री, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पादों आदि का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेने, फर्जी डिग्री तैयार करने और प्रवेश दिलाने के नाम पर गिरोह चलाने तथा साइबर धोखाधड़ी जैसे अन्य अपराधों को चलाने वाले गिरोह भी पुलिस के निशाने पर हैं।

नैथानी ने कहा कि वह एक प्रकोष्ठ का गठन कर रहे हैं, जिसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे और वे उन लोगों का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगे जो पहले इस तरह के अपराधों में शामिल रहे हैं।

हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस उन 'बेनामी' कारोबारियों की पहचान कर रही है, जिसे शराब माफिया से जुड़े लोग चला रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने तालिबनगर बस्ती में जाली दस्तावेजों के आधार पर संचालित एक पेट्रोल पंप के परिसर में छापेमारी की और वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पिछले दो दिनों के दौरान प्रशासन ने जिले के कई हिस्सों में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गयी जमीन पर स्थापित फार्म हाउस और शादी घर सहित कई संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करवा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aligarh Police launches 'Operation 420' to arrest people involved in illegal activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे