अलीगढ़ : लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

By भाषा | Published: March 1, 2021 03:26 PM2021-03-01T15:26:42+5:302021-03-01T15:26:42+5:30

Aligarh: Girl dies in suspicious condition, angry villagers pelted stones at police | अलीगढ़ : लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

अलीगढ़ : लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), एक मार्च अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में चारा लेने गई दलित लड़की की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या की घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया।

घटना के बाद गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी. ने सोमवार को बताया कि मामले में जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी है।

पुलिस ने बताया, ‘‘अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की रविवार दोपहर खेत से चारा लेने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की और रात में उसका शव खेत में पाया। ऐसा प्रतीत होता था कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है।’’

उन्होंने बताया कि लड़की की मौत की खबर मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे पुलिस दल पर पथराव किया, जिसमें इंस्पेक्टर प्राणेंद्र कुमार जख्मी हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि लड़की से बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

मुनिराज ने बताया कि मामले में जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध अरविंद कुमार की अगुवाई में एक विशेष पुलिस दल गठित किया गया है और पुलिस गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों में संदिग्धों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोरडिया तथा मंडलायुक्त गौरव दयाल ने रविवार रात गांव का दौरा किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aligarh: Girl dies in suspicious condition, angry villagers pelted stones at police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे