आलिया भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई

By भाषा | Updated: March 11, 2021 18:59 IST2021-03-11T18:59:01+5:302021-03-11T18:59:01+5:30

Alia Bhatt not found infected with Corona virus | आलिया भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई

आलिया भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई

मुंबई, 11 मार्च अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के लिए उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक (नेगेटिव) आई है और अपने चिकित्सकों से परामर्श के बाद उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद आलिया के भी इससे संक्रमित होने की अफवाह थी। आलिया रणबीर और भंसाली के साथ ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’की शूटिंग कर रही थी।

भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं मेरी सेहत को लेकर चिंता जताने वाले आपके संदेशों को पढ़ रही हूं। मैं कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाई गई हूं और अपने चिकित्सकों से परामर्श करने के बाद मैं आज से काम पर लौट आई हूं। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं अपना ध्यान रख रही हूं। आप भी कृपया ऐसा ही करें। आप सभी को प्यार। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।’’

अभिनेत्री ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alia Bhatt not found infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे