'जनप्रतिनिधि की आवाज न दबाई जाए, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी..', लोकसभा स्पीकर से बोले अखिलेश यादव
By आकाश चौरसिया | Updated: June 26, 2024 12:10 IST2024-06-26T11:48:52+5:302024-06-26T12:10:53+5:30
Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस बार का अंकुश सत्तापक्ष पर भी होना चाहिए।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lok Sabha Speaker Election: समाजवादी पार्टी मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोबारा से बने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से धन्यवाद भाषण में बधाई देते हुए कहा कि आपका फर्ज बनता है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज न दबाई जाए, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी होना चाहिए। हालांकि, इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा अध्यक्ष से बोलें कि विपक्ष आपको आपके काम में पूरा सहयोग करेगा और पूरा विश्वास है कि हमें भी बोलना का आप मौका देंगे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है।"
#WATCH समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं...जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं...लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे।… pic.twitter.com/4HEM8oNtD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
गौरतलब है कि स्पीकर के चुनाव के बाद नवनियुक्त सांसदों को धन्यवाद भाषण देने का मौका मिलता है, इस कड़ी में सभी नए सांसद अपनी-अपनी बात लोकसभा अध्यक्ष से संसद में कहते दिख रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैं आपके सफल चुनाव के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं कि आप दूसरी बार चुने गए हैं। मैं पूरे विपक्ष और भारत गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और हम चाहेंगे कि सदन लगातार और अच्छे से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर विपक्ष की आवाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए।''
#WATCH | Leader of Opposition, Rahul Gandhi says "I would like to congratulate you for your successful election that you have been elected for the second time. I would like to congratulate you on behalf of the entire Opposition and the INDIA alliance. This House represents the… pic.twitter.com/vZbLrKV7u5
— ANI (@ANI) June 26, 2024
इस दौरान एक सुखद तस्वीर भी देखने को मिली जब सत्तापक्ष से पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और साथ में संसदीय मंत्री किरण रिजिजू को एक साथ स्पीकर ओम बिड़ला को उनकी कुर्सी तक ले जाते हुए देखा गया। हालांकि, यह संसद और राज्यों की विधानसभा की एक मर्यादा भी है कि नवनियुक्त स्पीकर को सत्तापक्ष का नेता और विपक्ष का नेता हाथ पकड़कर उसकी कुर्सी तक छोड़कर आता है।
Om Birla elected Speaker of 18th Lok Sabha by voice vote
— ANI Digital (@ani_digital) June 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/4biB5hKQCS#LokSabhaSpeaker#OmBirla#LokSabhapic.twitter.com/dKMtav1ES7