Watch: सड़क पर बह रहे पानी में लेटे शख्स का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो'

By रुस्तम राणा | Published: February 7, 2023 04:05 PM2023-02-07T16:05:27+5:302023-02-07T16:15:48+5:30

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर बह रहे पानी पर लेटा हुआ है साथ ही इस रोड पर वाहन भी चल रहे हैं। वीडियो में कैप्शन देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो।' 

Akhilesh Yadav shares video of the corporator lying on the water flowing on the road | Watch: सड़क पर बह रहे पानी में लेटे शख्स का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो'

Watch: सड़क पर बह रहे पानी में लेटे शख्स का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो'

Highlightsसपा सुप्रीमो द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर बह रहे पानी पर लेटा हुआ हैवीडियो में लेटा हुआ शख्स पूर्व पार्षद शाहिद अली है जो व्यवस्था के खिलाफ कर रहा है विरोधबता दें केंद्र सरकार की योजना काशी को जापान के क्योटो की तर्ज पर विकसित करने की है।   

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा है। सपा सुप्रीमो द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर बह रहे पानी पर लेटा हुआ है साथ ही इस रोड पर वाहन भी चल रहे हैं। वीडियो में कैप्शन देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो।' 

वीडियो में लेटा हुआ शख्स पूर्व पार्षद है जो कर रहा है विरोध

दरअसल मामला यह है कि वाराणसी की नई सड़क पर कुछ दिनों से पाइप में लिकेज का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसका विरोध पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे अंदाज में किया। सोमवार को वह गड्ढे में बहते पानी में लेट गए और व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाहिद अली ने आरोप लगाया कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

बहते पानी के कारण लोगों को हो रही है परेशानी

इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। लोगों को आने जाने की परेशानी हो रही है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पाइप लाइन में लिकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पीने का बेकार हो रहा है। इससे जलसंकट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता उजागर हो रही है। 

विरोध कर रहे पूर्व पार्षद के इस वीडियो को अखिलेश ने यादव ट्विटर पर शेयर किया और राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा। केंद्र सरकार की योजना काशी को जापान के क्योटो की तर्ज पर विकसित करने की है।   

Web Title: Akhilesh Yadav shares video of the corporator lying on the water flowing on the road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे