Watch: अखिलेश यादव ने विधानसभा में यूपी में का बा गाने वाली सिंगर नेहा राठौर का उठाया मुद्दा- कहा- अगर कोई हमारे खिलाफ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते

By रुस्तम राणा | Published: February 23, 2023 10:20 PM2023-02-23T22:20:31+5:302023-02-23T22:20:31+5:30

अखिलेश यादव ने भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गीत पर पुलिस द्वारा नोटिस दिये जाने का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘यकीन करो, नेता सदन अगर कोई कविता हमारे खिलाफ बनाते तो मैं बुरा नहीं मानता।

Akhilesh Yadav says in the Vidhansabha in support of Neha Rathore, who sang Ka Ba in UP, we would not mind if someone composed a poem against us | Watch: अखिलेश यादव ने विधानसभा में यूपी में का बा गाने वाली सिंगर नेहा राठौर का उठाया मुद्दा- कहा- अगर कोई हमारे खिलाफ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते

Watch: अखिलेश यादव ने विधानसभा में यूपी में का बा गाने वाली सिंगर नेहा राठौर का उठाया मुद्दा- कहा- अगर कोई हमारे खिलाफ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते

Highlightsउन्होंने विधानसभा में कहा, लोक गायक पर तो आपको खुशी मनानी चाहिए कि कोई अच्छा गाना गा रहा हैसपा प्रमुख ने कहा- यकीन करो, नेता सदन अगर कोई कविता हमारे खिलाफ बनाते तो मैं बुरा नहीं मानतायादव ने वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन से पहले राज्‍य सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे को लेकर भी तंज किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को मुद्दे को उठाया। अखिलेश यादव ने विधानसभा के पटल में कहा, लोक गायक पर तो आपको खुशी मनानी चाहिए कि कोई अच्छा गाना गा रहा है। हमारे खिलाफ भी लोग गाना गाते हैं। अगर कोई हमारे खिलाफ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते हैं।

अखिलेश यादव ने भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गीत पर पुलिस द्वारा नोटिस दिये जाने का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘यकीन करो, नेता सदन अगर कोई कविता हमारे खिलाफ बनाते तो मैं बुरा नहीं मानता। मैं पहला मुख्‍यमंत्री हूं जिसने अपने ऊपर खुद ही कार्टून की किताब छपवाई थी।'' सत्ता पक्ष के एक सदस्य के टोकने पर उन्होंने कहा, ‘‘तुम्हारा कार्टून नहीं बन सकता, क्योंकि तुम खुद ही कार्टून हो और कार्टून का कार्टून नहीं बन सकता।’’ 

यादव ने कहा कि 2017 में कई वादे किए थे, ‘‘पुलिस के रिक्त पदों को भरेंगे, प्रदेश के हर जिले में तीन महिला थाना, इनका क्या हुआ। 14 दिन में गन्ने का भुगतान, सवाल ये नहीं कि भुगतान कितना किया, आप बकाया बताइए, ये बकाया नहीं बताते।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को कहा था लेकिन, कहां दोगुनी हुई। मुझे तो लगता है कि लखनऊ (राज्‍य सरकार) और दिल्ली (केंद्र सरकार) में कुछ गड़बड़ चल रहा है।’’ 

यादव ने वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन से पहले राज्‍य सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे को लेकर भी तंज किया। गौरतलब है कि राज्‍य सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में देश-विदेश के निवेशकों की ओर 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिलने का दावा किया है। यादव ने कहा कि बजट में जब हमने गोरखपुर में एक नाले (गोड़ धोइया) का बजट देखा तो बहुत दुख हुआ कि नेता सदन अपने गोरखपुर में अभी तक नाला नहीं बना पाये।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Akhilesh Yadav says in the Vidhansabha in support of Neha Rathore, who sang Ka Ba in UP, we would not mind if someone composed a poem against us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे