सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, 'बीजेपी ने कभी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 11:13 AM2022-07-20T11:13:15+5:302022-07-20T11:13:15+5:30

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक लोगों से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है। इसी के उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए कि बीजेपी ने कभी राष्ट्रध्वज का सम्मान नहीं किया। 

Akhilesh yadav said ,'BJP has no respect for National Flag' | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, 'बीजेपी ने कभी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, 'बीजेपी ने कभी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया'

Highlightsसपा अध्यक्ष ने पूछा कि संघ के नागपुर मुख्यालय में राष्ट्रध्वज क्यों नहीं फहराया जाता।अखिलेश यादव से पहले सीएम योगी ने भी स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। अखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है।

लखनऊ: अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी को घेरते हुए नजर आते हैं। एक बार फिर से अखिलेश यादव ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाए हैं कि भाजपा राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं करती है। अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा में राष्ट्रध्वज के प्रति कभी सम्मानभाव नहीं रहा है। उन्होंने सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि आसएसएस को लेकर भी बयान दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका अदा नहीं कि वो आज राष्ट्रवाद की बात करते हैं। यादव ने आगे कहा कि वो लोग जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया ही नहीं वो शहीदों को सम्मान कैसे देंगे और सच तो ये है कि बीजेपी और आरएसएस ने कभी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया ही नहीं। उन्होंने सवाल किया कि संघ के नागपुर मुख्यालय में राष्ट्रध्वज क्यों नहीं फहराया जाता। 

सपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति

अखिलेश ने कहा कि एक सप्ताह का यह पर्व स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृति शहीदों को नमन तथा संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त 1942 को एतिहासिक दिन था जब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया था । 9 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा फहराने के अभियान के पीछे सपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता से जुड़ाव की रणनीति है। इस दौरान लोकतंत्र संविधान और नागरिक अधिकारों को बचाने का सपाई संकल्प भी लेंगे। 

CM योगी ने भी स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का किया था आह्वान

गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का आह्वान किया था। सीएम योगी ने 'हर घर तिरंगा' का नारा दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी लोगों से स्वतंत्रता दिवस से पहले भी अपने - अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है। 

Web Title: Akhilesh yadav said ,'BJP has no respect for National Flag'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे