चुनावी शर्त हारने वाले सपा समर्थक की मदद को आगे आए अखिलेश यादव, दी दांव ना लगाने की नसीहत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 16, 2022 10:02 AM2022-03-16T10:02:15+5:302022-03-16T10:03:34+5:30

चुनावी शर्त हारने वाले सपा समर्थक अवधेश की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए। उन्होंने सपा समर्थक की आर्थिक मदद की और साथ में उन्हें दांव ना लगाने की नसीहत भी दी।

Akhilesh Yadav helps Samajwadi Party supporter who lost poll bet | चुनावी शर्त हारने वाले सपा समर्थक की मदद को आगे आए अखिलेश यादव, दी दांव ना लगाने की नसीहत

चुनावी शर्त हारने वाले सपा समर्थक की मदद को आगे आए अखिलेश यादव, दी दांव ना लगाने की नसीहत

Highlightsयूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक भाजपा समर्थक से शर्त हार गया था।सपा समर्थक अवधेश शर्त हारने की वजह से अपनी बाइक भी हार गए।अखिलेश यादव ने सपा समर्थक अवधेश की आर्थिक मदद की।

बांदा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक जब शर्त हार गया तो पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उसकी मदद के लिए आगे आए। अवधेश ने सपा द्वारा चुनाव जीतने को लेकर अपनी बाइक पर भाजपा समर्थक के साथ शर्त लगाई थी। ऐसे में जब भाजपा चुनाव जीत गई तो सपा समर्थक अवधेश शर्त हारने की वजह से अपनी बाइक भी हार गए। ऐसे में जब अखिलेश यादव को यह मामला पता चला तो उन्होंने अवधेश को मिलने बुलाया।

यही नहीं, अखिलेश ने अवधेश की आर्थिक मदद की और उसे फिर से इस तरह की शर्त न लगाने की नसीहत भी दी। समाचार एजेंसी एएनआई को सपा समर्थक अवधेश ने बताया, "परिणाम के बाद मैंने अपनी बाइक सौंप दी। अखिलेश यादव जी ने मुझे फोन किया, जिस सम्मान के साथ उन्होंने मेरे साथ व्यवहार किया, उसे नहीं भूल सकते, मुझे एक चेन (आभूषण) भी दिया और कहा कि आगे से दांव ना लगाएं। अगर मैं शर्त जीत जाता, तो मुझे उनकी (भाजपा समर्थक की) टेम्पो मिल जाती, लेकिन मैं शर्त हार गया।" 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों, सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल ने आठ सीटों, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने छह सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में सत्ता में शानदार वापसी की। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Web Title: Akhilesh Yadav helps Samajwadi Party supporter who lost poll bet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे