लाइव न्यूज़ :

आतंकी के पिता के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर! सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर सपा प्रमुख ने कहा- झूठ फैला रही है भाजपा

By विनीत कुमार | Updated: February 19, 2022 22:20 IST

अखिलश यादव ने भाजपा के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उनके अहमदाबाद ब्लास्ट में दोषी पाए गए आतंकी से किसी तरह के संबंध हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी आदित्यनाथ और अमित मालवीय के आरोपों पर आखिलेश यादव की सफाई।अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही है।अमित मालवीय ने इससे पहले एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट के एक दोषी के पिता सपा नेता हैं।

लखनऊ: यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा की अखिलेश यादव पर आरोप लगाया गया है कि उनके अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट-2008 में दोषी पाए गए शख्स से संबंध रहे हैं। अखिलेश ने हालांकि इसे खारिज करते हुए उल्टे भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

आतंकी के पिता संग अखिलेश यादव की तस्वीर!

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में दोषी पाए गए एक शख्स के पिता मौजूदा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। अहमदाबाद ब्लास्ट में कोर्ट ने 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जबकि 11 को आजीवान कारावास की सजा सुनाई गई है।

सीएम योगी ने दावा किया कि मौत की सजा पाए 38 दोषियों में से एक मोहम्मद सैफ आजमगढ़ से है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी एक तस्वीर शनिवार शेयर की और लिखा, 'अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद सैफ समाजवादी पार्टी के नेता शादाब अहमद उर्फ मिस्टर का पुत्र और इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य है। फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बन्द है। मोहम्मद सैफ का भाई डॉ शहनवाज़ आलम दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट में आरोपी है और NIA ने उस पर 10 लाख का इनाम रखा है।'

अखिलेश यादव ने कहा- झूठ फैला रही है भाजपा

इंडिया टुडे के अनुसार अखिलेश यादव ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'मैं कई दिनों से कह रहा हूं कि अगर कोई झूठ फैलाने का काम कर रहा है तो वहा बीजेपी है। बीजेपी के नेता झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं।'

वहीं, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने लखीमपुर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने लखीमपुर में पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुई हिंसा में मारे गये किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद भारत में जलियांवाला बाग जैसी घटना लखीमपुर खीरी में हुई, लेकिन किसान पीछे नहीं हटे और आखिरकार केंद्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े। 

अखिलेश यादव ने दावा किया कि काका नहीं रहे तो बाबा भी नहीं रहेंगे। उन्होंने काका मतलब खुद ही समझाया- काला कानून। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने वोट के लिए काले कानून वापस लिए हैं, लेकिन इसे कभी भी ला सकते हैं। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्हें जमानत मिली है वे (भाजपा) जनता की अदालत में अपनी जमानत खो देंगे।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022अखिलेश यादवउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावयोगी आदित्यनाथअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट