लखनऊ: यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा की अखिलेश यादव पर आरोप लगाया गया है कि उनके अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट-2008 में दोषी पाए गए शख्स से संबंध रहे हैं। अखिलेश ने हालांकि इसे खारिज करते हुए उल्टे भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
आतंकी के पिता संग अखिलेश यादव की तस्वीर!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में दोषी पाए गए एक शख्स के पिता मौजूदा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। अहमदाबाद ब्लास्ट में कोर्ट ने 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जबकि 11 को आजीवान कारावास की सजा सुनाई गई है।
सीएम योगी ने दावा किया कि मौत की सजा पाए 38 दोषियों में से एक मोहम्मद सैफ आजमगढ़ से है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी एक तस्वीर शनिवार शेयर की और लिखा, 'अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद सैफ समाजवादी पार्टी के नेता शादाब अहमद उर्फ मिस्टर का पुत्र और इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य है। फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बन्द है। मोहम्मद सैफ का भाई डॉ शहनवाज़ आलम दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट में आरोपी है और NIA ने उस पर 10 लाख का इनाम रखा है।'
अखिलेश यादव ने कहा- झूठ फैला रही है भाजपा
इंडिया टुडे के अनुसार अखिलेश यादव ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'मैं कई दिनों से कह रहा हूं कि अगर कोई झूठ फैलाने का काम कर रहा है तो वहा बीजेपी है। बीजेपी के नेता झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं।'
वहीं, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने लखीमपुर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने लखीमपुर में पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुई हिंसा में मारे गये किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद भारत में जलियांवाला बाग जैसी घटना लखीमपुर खीरी में हुई, लेकिन किसान पीछे नहीं हटे और आखिरकार केंद्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि काका नहीं रहे तो बाबा भी नहीं रहेंगे। उन्होंने काका मतलब खुद ही समझाया- काला कानून। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने वोट के लिए काले कानून वापस लिए हैं, लेकिन इसे कभी भी ला सकते हैं। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्हें जमानत मिली है वे (भाजपा) जनता की अदालत में अपनी जमानत खो देंगे।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं।