निषाद पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को अखिलेश यादव ने बताया 'घाटे का सौदा', जाने क्या है वजह?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 4, 2019 11:36 PM2019-04-04T23:36:39+5:302019-04-04T23:36:39+5:30

निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब गोरखपुर से उनका बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।

Akhilesh Yadav comment on Nishad party alliance with BJP in up lok sabha election 2019 | निषाद पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को अखिलेश यादव ने बताया 'घाटे का सौदा', जाने क्या है वजह?

अखिलेश यादव(फाइल फोटो)

Highlights निषाद पार्टी का गोरखपुर के साथ ही बस्ती, महराजगंज, देवरिया और डुमरियागंज में अच्छा प्रभाव है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से निषाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का उप चुनाव जीते थे।

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर से सांसद प्रवीण कुमार निषाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी  के लिए यह घाटे का सौदा है। अखिलेश ने यादव ने कहा, यह बीजेपी का घाटे का सौदा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘विकास’पूछ रहा है: गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी से बाँटेंगे भी? ये भाजपा का घाटे का सौदा है क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था। चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है।''


अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘विकास’ पूछ रहा है:  प्रधान जी का ‘अच्छे दिन वाला घोषणा पत्र’ क्या चुनाव के बाद आयेगा? इस बार तो भाजपा वाले एक-दूसरे से भी नहीं कह पा रहे हैं कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ तो भला जनता से क्या कहेंगे। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से निषाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का उप चुनाव जीते थे। निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब गोरखपुर से उनका बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। निषाद पार्टी का गोरखपुर के साथ ही बस्ती, महराजगंज, देवरिया और डुमरियागंज में अच्छा प्रभाव है।

Web Title: Akhilesh Yadav comment on Nishad party alliance with BJP in up lok sabha election 2019